मेल भेजकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

मेल भेजकर लोगों से उनके क्रेडिट व डेबिट कार्ड की डिटेल लेकर ठगी करने वाले एक बदमाश को उत्तरी दिल्ली जिला पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:09 AM (IST)
मेल भेजकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार
मेल भेजकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

मेल भेजकर लोगों से उनके क्रेडिट व डेबिट कार्ड की डिटेल लेकर ठगी करने वाले एक बदमाश को उत्तरी दिल्ली जिला पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान दिल्ली के टैगोर गार्डन निवासी विकास झा उर्फ अमित के रूप में हुई है। वह पूर्व में भी ठगी के 18 मामलों में शामिल रहा है।

डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि आरोपित ने 6 जुलाई को दिल्ली विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर को एक वेब लिक के साथ बल्क मैसेज भेजा था, जो क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के बारे में और कैश बैक देने के लिए था। इसके बाद उन्होंने अपने कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डेट, एम-पिन मेल आइडी और पासवर्ड को वेब-लिक पर अपलोड किया। जैसे ही उन्होंने अपनी सारी डिटेल अपलोड की वैसे ही उसके एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से 60 हजार रुपये निकल गए थे। साइबर सेल के एसीपी जयपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने उसे गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी