अंतरराज्यीय बस सेवा अभी नहीं

दिल्ली से अंतरराज्यीय रूटों पर बस सेवा अभी शुरू नहीं होगी। दिल्ली सरकार का कहना है कि अभी अंतरराज्यीय सेवा को शुरू नहीं किया जाएगा। इन बसों के संचालन को लेकर शारीरिक दूरी का पालन कराने का मामला बीच आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 12:59 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 12:59 AM (IST)
अंतरराज्यीय बस सेवा अभी नहीं
अंतरराज्यीय बस सेवा अभी नहीं

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली

दिल्ली से अंतरराज्यीय रूटों पर बस सेवा अभी शुरू नहीं होगी। दिल्ली सरकार का कहना है कि अभी अंतरराज्यीय सेवा को शुरू नहीं किया जाएगा। इन बसों के संचालन को लेकर शारीरिक दूरी का पालन कराने का मामला बीच आ रहा है।

माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना के केस कम होते जाते हैं तो 15 दिन बाद इस सेवा को शुरू करने पर बारे में सोचा जाएगा।

दिल्ली के अलग-अलग राज्यों के लिए कश्मीरी गेट, सराय काले खा और आनंद विहार से यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित दूसरे राज्यों के लिए बसें चलती हैं। इसमें सबसे ज्यादा बसें कश्मीरी गेट व आनंद विहार बस अड्डा से चलती हैं। दोनों बस अड्डों पर प्रतिदिन एक- एक लाख यात्री पहुंचते हैं। इन सभी बस अड्डा पर ऐसी व्यवस्था नहीं है कि कोरोना को लेकर शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराया जा सके। इसे लेकर अधिकारी बस सेवा संचालन की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। अभी इन बसों के संचालन को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी नही की है। एसओपी से ही बसों के परिचालन को लेकर दिशा निर्देश जारी हो सकेंगे। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी केवल राजस्थान ने बस सेवा शुरू करने के लिए संपर्क किया है। अन्य किसी राज्य ने संपर्क नहीं किया है। मगर राजस्थान को भी बता दिया गया है। अभी इस सेवा के आसार नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी