अरबिंदो मार्ग से गुरुग्राम आना-जाना होगा आसान

अरबिंदो मार्ग से गुरुग्राम आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस मार्ग पर दिल्ली सरकार ने महरौली में कुतुब मीनार के पास लालबत्ती पर फ्लाईओवर बनाने का फैसला किया है। लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन ने विभाग को इस योजना पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा और कोई तकनीकी अड़चन आड़े नहीं आई तो अगले कुछ साल में अरबिंदो मार्ग से गुरुग्राम आना-जाना आसान हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 08:50 PM (IST)
अरबिंदो मार्ग से गुरुग्राम 
आना-जाना होगा आसान
अरबिंदो मार्ग से गुरुग्राम आना-जाना होगा आसान

वीके शुक्ला, नई दिल्ली

अरबिंदो मार्ग से गुरुग्राम आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस मार्ग पर दिल्ली सरकार ने महरौली में कुतुब मीनार के पास लालबत्ती पर फ्लाईओवर बनाने का फैसला किया है। लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन ने विभाग को इस योजना पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा और कोई तकनीकी अड़चन आड़े नहीं आई तो अगले कुछ साल में अरबिंदो मार्ग से गुरुग्राम आना-जाना आसान हो जाएगा।

योजना के तहत चार लेन का फ्लाईओवर अरबिंदो मार्ग पर बदरपुर रोड के कुतुब मीनार के पास मिलने वाले अणुव्रत रोड टी-प्वाइंट पर बनेगा। फ्लाईओवर बनने से अरबिंदो मार्ग पर गुरुग्राम आने-जाने वाला यातायात सिग्नल फ्री हो जाएगा। इसी मार्ग पर करीब 500 मीटर आगे छतरपुर रोड का टी-प्वाइंट बंद किया जाएगा। गुरुग्राम से छतरपुर जाने वाले वाहन इस फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न कर जा सकेंगे। छतरपुर से महरौली आने के लिए यू-टर्न कर आना होगा। कुतुब मीनार के पास टी-प्वाइंट पर वाहनों का दबाव अधिक

इस लालबत्ती पर सुबह व्यस्त समय में प्रति घंटा साढ़े सात हजार कारें (पीसीयू-पैसेंजर कार यूनिट) गुजरती हैं। शाम को व्यस्त समय में प्रति घंटा गुजरने वाली कारों की संख्या चार हजार है। व्यस्त समय में इस प्वाइंट पर वाहनों का दबाव अधिक होता है। इस कारण एक बार में कोई भी वाहन हरी बत्ती होने पर सिग्नल को पार नहीं कर पाता है। लंबे समय से महसूस की जा रही फ्लाईओवर की जरूरत

लोक निर्माण विभाग के पूर्व प्रमुख दिनेश कुमार कहते हैं कि महरौली के पास अणुव्रत रोड टी-प्वाइंट पर फ्लाईओवर बनाने की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। पूर्व की सरकार ने भी इसके लिए योजना बनाई थी, मगर वह आगे नहीं बढ़ सकी। यहां पर फ्लाईओवर बनने से अरबिंदो मार्ग से गुरुग्राम आना-जाना आसान होगा।

chat bot
आपका साथी