Delhi-UP-Haryana Border: दिल्ली के सभी सील बॉर्डर खुलें या नहीं? केजरीवाल आज ले सकते हैं फैसला

Delhi-UP-Haryana Border माना जा रहा है कि सीएम केजरीवाल जनता की राय को तवज्जों देंगे और दिल्ली से सटी सभी सीमाओं को खोलने का फैसला लेंगे।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:00 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 10:33 AM (IST)
Delhi-UP-Haryana Border: दिल्ली के सभी सील बॉर्डर खुलें या नहीं? केजरीवाल आज ले सकते हैं फैसला
Delhi-UP-Haryana Border: दिल्ली के सभी सील बॉर्डर खुलें या नहीं? केजरीवाल आज ले सकते हैं फैसला

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi-UP-Haryana Border: उत्तर प्रदेश और हरियाणा से सटी राजधानी दिल्ली की सील सीमाएं खुलेंगी या नहीं? इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को कभी भी फैसला ले सकते हैं। माना जा रहा है कि सीएम केजरीवाल जनता की राय को तवज्जों देंगे और दिल्ली से सटी सभी सीमाओं को खोलने का फैसला लेंगे।

बता दें दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने ई मेल, वाट्सऐप, मैसेड के जरिये लोगों से पूछा था कि क्या हरियाणा और यूपी से सटी सीमाओं को खोला जाना चाहिए या नहीं? इस सवाल पर 7 लाख लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा सुझाव वॉट्सएप के जरिये आए हैं। सुझाव देने वाले ज्यादातर लोग चाहते हैं कि यूपी-हरियाणा से लगी दिल्ली की सीमाएं खोली जानी चाहिए। इस तरह का जनमत आने के बागद इस बारे में फैसला लेने के बारे में विशेषज्ञों से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री शनिवार को घोषणा करेंगे।

साढ़े 7 लाख लोगों ने भेजे सुझाव

मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल की अपील पर शुक्रवार शाम तक ईमेल पर दिल्ली के करीब 5000 लोगों ने अपने सुझाव भेजे हैं। जबकि वाट्सएप पर 7 लाख लोगों ने सुझाव भेजे हैं। इसके अलावा 53 हजार लोगों ने कॉल करके सुझाव दर्ज कराए हैं। इस तरह मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल को सीमाएं खोलने को लेकर 7.5 लाख से अधिक लोगों ने सुझाव भेजे।

बता दें कि बीते सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वॉट्सएप, ई-मेल, हेल्पलाइन के जरिये जनता की राय को लेकर घोषणा की थी, उसी समय से लोग अपनी राय दे रहे थे। दिल्ली सरकार की टीम जनता के हर सुझाव को देख रही है और विश्लेषण रिपोर्ट भी तैयार की गई है ।दिल्ली सरकार ने सोमवार से एक हफ्ते के लिए दिल्ली की सीमाएं सील की हुई हैं। केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों और गाडि़यों और सरकारी नौकरी व पास वालों को आने की इजाजत है।

chat bot
आपका साथी