Delhi NCR Weather Update: आने वाले सप्ताह में लोगों को झुलसाएगी गर्मी, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Delhi NCR Weather Update गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 33.0 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 09:05 AM (IST)
Delhi NCR Weather Update: आने वाले सप्ताह में लोगों को झुलसाएगी गर्मी, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Delhi NCR Weather Update: आने वाले सप्ताह में लोगों को झुलसाएगी गर्मी, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

नई दिल्ली (संजीव गुप्ता)।Delhi NCR Weather Update मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच अगले एक सप्ताह के दौरान दिल्ली के तापमान में तेजी से इजाफा होगा। अधिकतम ही नहीं, न्यूनतम तापमान में भी इजाफा होगा। खास बात यह है कि कमोबेश हर रोज ही आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे। इसके बावजूद गर्मी और तापमान में वृद्धि होगी। 15 अप्रैल तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

गुरुवार को भी बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी चलती रही। इसलिए पूरे दिन खिले रहने पर भी धूप में अधिक चुभन न थी। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 33.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले सप्ताह में बारिश की नहीं है कोई संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह के दौरान बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। आंशिक स्तर पर बादल रोजाना ही छाए रह सकते हैं। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 15 अप्रैल तक जहां अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा, वहीं न्यूनतम 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने के आसार हैं।

वायु प्रदूषण में आई कमी

बता दें कि दिल्ली एनसीआर में लागू लॉकडाउन के चलते वायु प्रदूषण में बहुत कमी आई है। वहीं, एक रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि एयर इंडेक्स में पीएम 2.5 और पीएम 10 के साथ- साथ ही कार्बन मोनोक्साइड (सीओ 2) एवं नाइट्रोजन ऑक्साइड (नॉक्स) में भी काफी कमी दर्ज की गई है। यह दोनों ही प्रदूषक तत्व वाहनों और उद्योगों के धुएं से निकलते हैं और सांस के रोगों को बढ़ावा देते हैं। सीपीसीबी ने अपनी यह रिपोर्ट तैयार करते हुए दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से वायु की गुणवत्ता मापी है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान के आंकड़ों की तुलना इससे पूर्व यानि 21 मार्च तक के आंकड़ों से भी की है।

chat bot
आपका साथी