खट्टी-मिट्टी यादों के साथ दिल्‍ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का समापन

सोमवार की तैयारी व भीड़ को लेकर आइटीपीओ के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को मेले का अंतिम दिन है, इस वजह से भी बड़ी संख्या में लोग मेला देखने आए।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Mon, 27 Nov 2017 02:43 PM (IST) Updated:Mon, 27 Nov 2017 02:43 PM (IST)
खट्टी-मिट्टी यादों के साथ दिल्‍ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का समापन
खट्टी-मिट्टी यादों के साथ दिल्‍ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का समापन

नई दिल्ली [ जेएनएन ]। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आज समापन हो गया। सोमवार को कई खट्टी- मिट्टी यादों के साथ यह मेला खत्म गया। व्यापार मेले का समापन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार वितरित किया। अंतिम दिन ग्रेट खली भी पहुंचे मेला में।

सोमवार की तैयारी व भीड़ को लेकर आइटीपीओ के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को मेले का अंतिम दिन है, इस वजह से भी बड़ी संख्या में लोग मेला देखने आए। हालांकि रविवार जैसी भीड़ उमडऩे की संभावना ना के बराबर है।

प्रगति मैदान में आयोजित 37वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में रविवार के दिन जमकर भीड़ उमड़ी। मेले में इस बार के सभी रिकार्ड तोड़ते हुए रविवार को 75 हजार से अधिक लोग मेला देखने पहुंचे।

जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम  फरीदाबाद, गुरुग्राम से प्रगति मैदान पहुंचे थे। वहीं भीड़ प्रबंधन के लिए भारतीय व्यापार संवद्र्धन परिषद (आइटीपीओ) भी मुस्तैद नजर आया। इसके लिए आइटीपीओ ने अतिरिक्त कर्मचारी की नियुक्ति की हुई थी।

chat bot
आपका साथी