Sushant Singh Rajput : एक्टर सुशांत की वह इच्छा जो दिल्ली आकर भी रह गई अधूरी

Sushant Singh Rajput Suicide कुलाची हंसराज स्कूल की प्रिंसिपल स्नेहा ने बताया कि फ़िल्म Dhoni The Untold Story प्रोमोशन के लिए 2016 में स्कूल आए थे।

By JP YadavEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 03:13 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 09:19 AM (IST)
Sushant Singh Rajput : एक्टर सुशांत की वह इच्छा जो दिल्ली आकर भी रह गई अधूरी
Sushant Singh Rajput : एक्टर सुशांत की वह इच्छा जो दिल्ली आकर भी रह गई अधूरी

नई दिल्ली [मनु त्यागी/शिप्रा सुमन]। Sushant Singh Rajput Suicide: हर किसी के जीवन में कुछ ऐसी चाहत होती है, जो पूरी नहीं हो पाती है। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिन्होंने मुंबई के फ्लैट में आत्महत्या कर ली। अपनी जिंदादिली और हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरे रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत की दिल्ली में एक छोटी सी इच्छा अधूरी रह गई। वह अपनी उस क्लास में नहीं जा पाए, जिसमें वह पढ़ा करते थे।

दरअसल, वर्ष 2016 में सुशांत सिंह अपनी फिल्म 'Dhoni: The Untold Story' के प्रोमोशन के लिए दिल्ली के अशोक विहार स्थित कुलाची हंसराज स्कूल आए थे। यहां पर उन्होंने इच्छा जताई थी कि वह स्कूल की लैब को देखना चाहते हैं, लेकिन वह उस दौरान बंद थी, हालांकि उसे खुलवाया गया। उन्होंने कहा था कि वह अपनी यादें ताजा करने के लिए स्कूल का कोना-कोना देखना चाहते हैं। उन्होंने ऐसा किया भी, लेकिन एक तमन्ना अधूरी रह गई। वह उस क्लास में जाना चाहते थे, जब वे पढ़ते थे। इस पर स्कूल प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं के बेकाबू होने के चलते विनम्रता से मना कर दिया। उन्होंने कई बार इस इच्छा के बारे में कहा, लेकिन मजबूरी में वह क्लासरूम में नहीं जा पाए।

सुशांत की मौत से स्तब्ध  हूं, यकीन नहीं कर पा रहा: क्रांति प्रकाश झा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली। यह खबर जैसे ही सामने आई तो उनके चाहने वाले भावुक हो गए। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी का किरदार फिल्मी पर्दे पर निभाने वाले एक्टर सुशांत के साथी एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा- 'मैं स्तब्ध हूं। यकीन नहीं कर पा रहा हूं। सब कुछ ठीक था, अभी कुछ दिन पहले ही तो हमारी बात हुई थी। हालांकि लॉकडाउन में अभी वो भी मशरूफ थे हम भी मशरूफ थे। मेरे शहर के ही तो थे।'

यह भी जानिए सुशांत सिंह राजपूत ने स्कूली शिक्षा भी दिल्ली में हासिल की। इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार के दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र भी थे। पिछले साल यूनिवर्सिटी के एक फेस्टिवल में पहुंचे थे।  बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही इस लड़की ने भी आत्महत्या कर ली थी। जिस पर सुशांत बहुत दुखी थे।  यह महज इत्तेफाक की बता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने गुरुग्राम के रहने वाले एक्टर राजकुमार राव के साथ भी बतौर को-एक्टर फिल्म 'काई पोचे' में काम किया। 

chat bot
आपका साथी