मानहानि मामला रद करने की मांग, राघव चड्ढा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

राघव चड्ढा पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा सिर्फ इसलिए चल रहा है क्योंकि उन्होंने केजरीवाल के कथित तौर पर आपत्तिजनक कहे जा रहे ट्वीट को रिट्वीट किया था।

By Amit MishraEdited By: Publish:Thu, 07 Sep 2017 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 07 Sep 2017 08:13 PM (IST)
मानहानि मामला रद करने की मांग, राघव चड्ढा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
मानहानि मामला रद करने की मांग, राघव चड्ढा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ चल रहा वित्त मंत्री अरुण जेटली की मानहानि का मामला रद करने की मांग की है। कोर्ट चड्ढा की इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई विचार करने को राजी हो गया है।

मालूम हो कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित 'आप' के छह नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दाखिल कर रखा है। राघव चढ्डा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मुकदमा निरस्त करने की मांग की है।

गुरुवार को राघव चढ्डा के वकील आनंद ग्रोवर ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की पीठ के समक्ष याचिका का जिक्र करते हुए शीघ्र सुनवाई की मांग की। ग्रोवर ने कहा कि चड्ढा पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा सिर्फ इसलिए चल रहा है क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित तौर पर आपत्तिजनक कहे जा रहे ट्वीट को रिट्वीट किया था। उन्होंने कहा कि सिर्फ रिट्वीट करने के आधार पर आपराधिक मानहानि का मामला नहीं बनता। कोर्ट ने उनका अनुरोध स्वीकार करते हुए कहा कि वे इस मामले पर सोमवार को विचार करेंगे।

आप नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाये थे। जेटली ने आरोपों से इन्कार करते हुए आप नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दाखिल किया था जो कि अभी अदालत में लंबित है।

यह भी पढ़ें: मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर हो रहा है भ्रष्टाचार, 'आप' ने तोड़े नियम: माकन

यह भी पढ़ें: गाजीपुर हादसे में दिल्ली सरकार की भूमिका नहीं, 'आप' ने मनोज तिवारी को घेरा

chat bot
आपका साथी