Special Trains: बिहार के 2 जिलों के लोगों के लिए राहत भरी खबर, दिल्ली से चलेंगी स्टेशल ट्रेनें, देखिये- लिस्ट और टाइमिंग

IRCTC Railway News ट्रेन संख्या 04070 सोमवार रात 11 बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली से रवाना होगी। अगले दिन यानी मंगलवार को यह ट्रेन सीतामढ़ी पहुंचेगी। वहीं दूसरी ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना जो भागलपुर तक जाएगी।

By Jp YadavEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 06:09 AM (IST)
Special Trains: बिहार के 2 जिलों के लोगों के लिए राहत भरी खबर, दिल्ली से चलेंगी स्टेशल ट्रेनें, देखिये- लिस्ट और टाइमिंग
प्रवासी कामगारों के लिए भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IRCTC, Railway News: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दिल्ली में लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। हालात के मद्देजनर एनसीआर के शहरों नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में भी कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। ऐसे हालात में दिल्ली बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल अपने घर लौट रहे हैं, वहीं इसे देखते हुए भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

इस कड़ी में उत्तर रेलवे ने आज यानी सोमवार से दिल्ली से बिहार के दरभंगा और सीतामढ़ी जाने वाली दो ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध करवाई है। इस कड़ी में ट्रेन संख्या 04070 सोमवार रात 11 बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली से रवाना होगी। अगले दिन यानी मंगलवार को यह ट्रेन सीतामढ़ी पहुंचेगी।

इन स्थानों पर होगा ठहराव

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) बरेली (उत्तर प्रदेश) शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) लखनऊ (उत्तर प्रदेश) बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) अयोध्या (उत्तर प्रदेश) जौनपुर (उत्तर प्रदेश) वाराणसी (उत्तर प्रदेश) गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) बलिया (बिहार) छपरा (बिहार) हाजीपुर (बिहार) मुजफ्फरपुर (बिहार) सीतामढ़ी (बिहार)

ट्रेन संख्या 04068 पुरानी दिल्ली-दरभंगा (Train number 04068 Old Delhi-Darbhanga): यह ट्रेन भी सोमवार रात 11 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इसके बाद अगले दिन दरभंगा पहुंचेगी।

यूपी-बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) रामपुर (उत्तर प्रदेश) बरेली (उत्तर प्रदेश) शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) लखनऊ (उत्तर प्रदेश) बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) गोंडा (उत्तर प्रदेश) मनकापुर (उत्तर प्रदेश) बस्ती (उत्तर प्रदेश) खलीलाबाद (उत्तर प्रदेश) गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) देवरिया (उत्तर प्रदेश) भटनी (उत्तर प्रदेश) सीवान  (बिहार) छपरा  (बिहार) हाजीपुर  (बिहार) मुजफ्फरपुर  (बिहार) समस्तीपुर  (बिहार) हायाघाट  (बिहार) लहेरिया सराय  (बिहार) दरभंगा   (बिहार)

इसके साथ ही पश्चिमी रेलवे ने मुंबई से बिहार के बीच ट्रेनों का संचालन करने का एलान किया है। इसके तहत  बिहार के दानापुर के लिए बांद्रा टर्मिनस (BDTS) से 27 अप्रैल (मंगलवार) को ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन मंगलवार को BDTS से रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और बुधवार को दानापुर पहुंचेगी।   इस ट्रेन में AC-2, AC-3, स्लीपर और सेकेंड सीटिंग की व्यवस्था है।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

बोरीवली सूरत वापी बडोदरा रतलाम कोटा सवाई माधोपुर कासगंज फर्रुखाबाद कानपुर लखनऊ सुल्तानपुर जौनपुर वाराणसी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन आरा, बिहटा दानापुर 

Kisan Andolan: क्या 'बारूद' के ढेर पर बैठे हैं प्रदर्शनकारी, कोरोना के विस्फोट से डरे हजारों लोग

chat bot
आपका साथी