साउथ कैंपस-लाजपत नगर कॉरिडोर पर जल्द शुरू होगा मेट्रो का सफर, अहम जांच आज

इस कॉरिडोर पर छह स्टेशन हैं, जिनमें मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, सरोजनी नगर, आइएनए, साउथ एक्सटेंशन व लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 08:31 AM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 08:45 AM (IST)
साउथ कैंपस-लाजपत नगर कॉरिडोर पर जल्द शुरू होगा मेट्रो का सफर, अहम जांच आज
साउथ कैंपस-लाजपत नगर कॉरिडोर पर जल्द शुरू होगा मेट्रो का सफर, अहम जांच आज

ऩई दिल्ली (जेएनएन)। पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) के साउथ कैंपस-लाजपत नगर कॉरिडोर पर सोमवार को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) सुरक्षा मानकों की जांच करेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को उम्मीद है कि यह कॉरिडोर परिचालन के लिए तकनीकी मानकों पर खरा उतरेगा। इसके बाद इसपर मेट्रो का परिचालन शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि करीब 58 किमी लंबी पिंक लाइन के पूरे हिस्से पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने पर यह दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा कॉरिडोर होगा। इसके 21.56 किमी हिस्से पर मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हो चुका है। वहीं, साउथ कैंपस से लाजपत नगर कॉरिडोर पर सीएमआरएस 23 जुलाई को मेट्रो ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, स्क्रीन डोर, प्लेटफार्म तथा कंट्रोल रूम इत्यादि का निरीक्षण करेंगे।

सब कुछ ठीक रहा तो डीएमआरसी को परिचालन शुरू करने की स्वीकृति मिल जाएगी। इस कॉरिडोर पर छह स्टेशन हैं, जिनमें मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, सरोजनी नगर, आइएनए, साउथ एक्सटेंशन व लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन शामिल है। 8.10 किमी लंबे इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने से मजलिस पार्क से लाजपत नगर के बीच आवागमन की सुविधा बेहतर हो जाएगी। आइएनए येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) के साथ व लाजपत नगर वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-फरीदाबाद) के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा। 

एम्स व सफदरजंग जाने में लगेगा कम समय
वैसे तो पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर, राजौरी गार्डन व बाहरी दिल्ली के रोहिणी, पीतमपुरा, अशोक विहार, नेताजी सुभाष प्लेस और आसपास के इलाकों से एम्स जाने के लिए मेट्रो की सुविधा उपलब्ध है, मगर उन इलाकों से एम्स जाने में 40-55 मिनट का समय लगता है। जबकि पिंक लाइन के कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने पर यात्री आइएनए स्टेशन पर मेट्रो बदलकर महज 25-30 मिनट में एम्स व सफदरजंग अस्पताल पहुंच सकेंगे।

chat bot
आपका साथी