कोलकाता नाइट राइडर्स कैंप के लिए जितेंद्र पाल का चयन

खिलाड़ी के इस कैंप में चयनित होने के साथ ही आइपीएल के लिए राह आसान हो गई है।

By JP YadavEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 12:51 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 08:57 AM (IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स कैंप के लिए जितेंद्र पाल का चयन
कोलकाता नाइट राइडर्स कैंप के लिए जितेंद्र पाल का चयन

फरीदाबाद (जेएनएन)। 'द क्रिकेट गुरुकुल अकादमी' में अभ्यास करने वाले जितेंद्र पाल का चयन कोलकाता नाइट्स राइडर्स टीम के अभ्यास कैंप के लिए किया गया है। यह कैंप कोलकाता में 19 से 28 मार्च तक आयोजित होगा।

हरियाणा रणजी कोच विजय यादव व जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत भाटिया ने बताया कि जितेंद्र पाल के इस कैंप में चयनित होने के साथ ही आइपीएल के लिए राह आसान हो गई है। जितेंद्र मूलरूप से भिवानी जिले का रहने वाला है और पिछले सात साल से द क्रिकेट गुरुकुल अकादमी में अभ्यास कर रहा है।

जितेंद्र पाल आल राउंडर और ऑफ स्पिन गेंदबाज है। उन्होंने बताया कि जितेंद्र का चयन राज्य व जिला स्तरीय मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने पर किया गया है। इसके बाद जितेंद्र जनवरी महीने में पालम विहार में आयोजित कोलकाता नाइट राइडर्स के नेट बॉलिंग अभ्यास कैंप में हिस्सा लेने गया था।

वहां पर अच्छी ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने पर शुक्रवार शाम को अभ्यास कैंप शामिल होने के लिए फोन आया है और वह 18 मार्च को कोलकाता के लिए रवाना होगा।

chat bot
आपका साथी