Delhi Coronavirus Hotspot Red Zone List: पढ़िए- दिल्ली में घोषित 90 हॉटस्पॉट की पूरी लिस्ट

Delhi Coronavirus Hotspot Red Zone List सील सभी हॉटस्पॉट में वालों के वाट्सएप ग्रुप बनाने के साथ इस जोन में रहने वालों को आधा दर्जन से अधिक अधिकृत दुकानदारों की सूची बनाई जाएगी।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 23 Apr 2020 08:38 AM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 08:38 AM (IST)
Delhi Coronavirus Hotspot Red Zone List: पढ़िए- दिल्ली में घोषित 90 हॉटस्पॉट की पूरी लिस्ट
Delhi Coronavirus Hotspot Red Zone List: पढ़िए- दिल्ली में घोषित 90 हॉटस्पॉट की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Coronavirus Hotspot Red Zone List: लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप ने दिल्ली सरकार की नींद उड़ा दी है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को आंकड़ा दिल्ली में 2248 हो गया है। आलम यह है कि डॉक्टर, फूड इंस्पेक्टर, सब्जी मंडी के कर्मचारी से लेकर सफाई कर्मियों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।

इस बीच दिल्ली सरकार कोरोना को रोकने के लिए लगातार हॉटस्पॉट घोषित कर रही है ताकि कॉलोनियों को सील कर कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके। दिल्ली में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट (रेड जोन) की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को दिल्ली में 3 और हॉस्टस्पॉट सील कर दिए गए। इस तरह अब दिल्ली में इनकी संख्या बढ़कर 90 हो गई है।

दिल्ली सरकार के अनुसार दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 3 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। जिनमें केंपा कोला गली, लाडो सराय, शिव मंदिर, लाड़ो सराय व गली नंबर एक राजनगर-पार्ट दो द्वारका शामिल है। अब इन सभी जगहों पर लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है।

सील किए गए सभी हॉटस्पॉट के अंदर रहने वालों के वाट्सएप ग्रुप बनाने के साथ इस जोन में रहने वालों को आधा दर्जन से अधिक अधिकृत दुकानदारों की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी। इन सभी हॉटस्पॉट जोन में एरिया के हिसाब से सब्जी-फल, राशन और दवाओं की दुकानों को अधिकृत कर इनके मोबाइल नंबर जोन में रहने वाले सभी लोगों को दिए जाएंगे।

हॉटस्पॉट में रह रहे सभी परिवारों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा और सिंगल विंडो सिस्टम रखा गया है। किसी तरह की दिक्कत आने पर मैसेज करने को कहा जाता है। फिर इसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस वॉलंटियर आदि के जरिये मदद दी जाती है।

हॉट स्पॉट क्षेत्र में चल रहे एटीएम आदि भी सुचारू रूप से चलाए जा रहे हैं। जिससे लोगों को पैसे के लिए दिक्कत न हो। इस प्रयास पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बुधवार को ट्वीट किया।

88.केंपा कोला गली लाडो सराय

89.शिव मंदिर, लाड़ो सराय

90. गली नंबर एक राजनगर-पार्ट दो द्वारका

chat bot
आपका साथी