दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में धर्म परिवर्तन से हड़कंप, एक जोड़ा हिरासत में

आरोप है कि पिछले कई दिनों से धर्म परिवर्तन का प्रयास आरोपित कॉमर्शियल बेल्ट में कर रहे हैं। आरोपितों के पास से गौतमबुद्ध नगर से बना हुआ आधार कार्ड मिला है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 08:29 AM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 08:29 AM (IST)
दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में धर्म परिवर्तन से हड़कंप, एक जोड़ा हिरासत में
दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में धर्म परिवर्तन से हड़कंप, एक जोड़ा हिरासत में

नई दिल्ली/नोएडा (जेएनएन)। कासना कोतवाली क्षेत्र के अल्फा एक कॉमर्शियल बेल्ट में धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। एक महिला व एक पुरुष मंगलवार शाम कॉमर्शियल बेल्ट में जबरन लोगों को बाइबल पढ़ा रहे थे। एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला व पुरुष को हिरासत में ले लिया है।

रात में हिंदू संगठन के लोग कोतवाली पहुंच गए और आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।  कॉमर्शियल बेल्ट में एक व्यक्ति गोलगप्पे खा रहा था। उसने आरोप लगाया कि इसी दौरान एक महिला व पुरुष उसके पास आए और उसको जबरन बाइबल पढ़ाने का प्रयास करने लगे।

बाइबल पढ़ कर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। लोगों ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। आरोप है कि पिछले कई दिनों से धर्म परिवर्तन का प्रयास आरोपित कॉमर्शियल बेल्ट में कर रहे हैं। आरोपितों के पास से गौतमबुद्ध नगर से बना हुआ आधार कार्ड मिला है। कासना कोतवाली प्रभारी आजाद सिंह तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी