Weather Report: 15 दिन देरी से विदा होगा मानसून, जानें- कब होगी दिल्ली में बारिश

इस बार एक से 10 सितंबर के बीच हुई बारिश ने पिछले सात सालों का रिेकॉर्ड तोड़ दिया है। अकेले इन दस दिनों में ही 179 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 07:54 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 09:02 AM (IST)
Weather Report: 15 दिन देरी से विदा होगा मानसून, जानें- कब होगी दिल्ली में बारिश
Weather Report: 15 दिन देरी से विदा होगा मानसून, जानें- कब होगी दिल्ली में बारिश

नई दिल्ली (जेएनएन)। इस बार मानसून 15 दिन देर से विदा होगा। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण 23 व 24 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। बारिश का यह दौर सप्ताह भर तक भी चल सकता है। इस बार एक से 10 सितंबर के बीच हुई बारिश ने पिछले सात सालों का रिेकॉर्ड तोड़ दिया है। अकेले इन दस दिनों में ही 179 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मानसून वापसी की सामान्य तिथि 15 सितंबर होने के बाद भी इस बार यह सितंबर के अंत तक बना रह सकता है।

आंकड़ों के मुताबिक इस बार सामान्य से 16 फीसद अधिक बारिश हुई है। अगस्त में सबसे अधिक बारिश होती है, लेकिन इस बार यह रिकार्ड सितंबर के नाम रहा। एक जून से 16 सितंबर के बीच दिल्ली में 711.8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। यदि पूरे मानसून की बात करें तो इससे अधिक बारिश 2013 में हुई थी। उस साल मानसून के दौरान 758.6 मि.मी. बारिश हुई थी

डॉ. के.जे. रमेश (महानिदेशक, मौसम विज्ञान विभाग) का कहना है कि दिल्ली में भी इस बार मानसून देर तक बना रहेगा। बंगाल की खाड़ी के बदले समीकरण के बाद 22 सितंबर से बारिश और बादल दिल्ली में दिखेंगे। 23 व 24 सितंबर को बारिश होगी। इसके बाद भी अगले तीन दिनों तक दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होगी। 

chat bot
आपका साथी