Railways News: यूपी-बिहार की ट्रेनों में नहीं मिल रहा है कन्फर्म टिकट

Railways News पूर्व दिशा की अधिकांश ट्रेनों की सीटें बुकिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही भर गईं। ऐसे में यात्रियों को अब इंतजार करना पड़ेगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 07:51 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 07:51 AM (IST)
Railways News: यूपी-बिहार की ट्रेनों में नहीं मिल रहा है कन्फर्म टिकट
Railways News: यूपी-बिहार की ट्रेनों में नहीं मिल रहा है कन्फर्म टिकट

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Railways News:  रेल प्रशासन ने एक जून से 200 और ट्रेनें पटरी पर उतारने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी के कोच के साथ ही स्लीपर कोच भी होंगे। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट और मोबाइल एप पर इनमें से अधिकांश विशेष ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। पूर्व दिशा की अधिकांश ट्रेनों की सीटें बुकिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही भर गईं। ऐसे में यात्रियों को अब इंतजार करना पड़ेगा।

बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे से टिकट बुकिंग शुरू होने की घोषणा की गई थी। शुरू में कुछ ही ट्रेनों की बुकिंग शुरू हुई। दोपहर एक बजे तक 73 और शाम चार बजे एक सौ से ज्यादा ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो गई थी। शाम तक छह लाख यात्रियों ने टिकट लिया था।

फिलहाल मिल रहा 30 दिनों का आरक्षण

उत्तर प्रदेश, बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा लोग टिकट खरीद रहे हैं। इस समय 30 दिनों का अग्रिम आरक्षण किया जा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची के टिकट मिल रहे हैं।आनंद विहार टíमनल-गाजीपुर एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस में 15 जून तक कन्फर्म टिकट नहीं है।

गोमती एक्सप्रेस ट्रेन में 5 जून तक आरक्षण नहीं

वैशाली एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, सरयू-गंगा एक्सप्रेस में कन्फर्म टिकट नहीं है। गोमती एक्सप्रेस में पांच जून तक जगह नहीं है। हालांकि, श्रमजीवी एक्सप्रेस में अभी सीट उपलब्ध है। दिल्ली से कोटा जाने वाले जनशताब्दी एक्सप्रेस में पर्याप्त संख्या में सीट है।

दिल्ली आ रही ट्रेनों में मिल रहा टिकट

वहीं, दूसरी और बिहार से दिल्ली आने वाली ट्रेनों में आसानी से टिकट मिल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार सुबह तक लगभग सभी ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो जाएगी। जाहिर है कि आने वाले दिनों में ट्रेन टिकटों को लेकर यात्रियों में मारामारी जारी रहेगी। 

chat bot
आपका साथी