Delhi News: सीबीएसई के मूल्यांकन कार्य में लगे अतिथि शिक्षकों की प्रधानाचार्य लगा रहे अनुपस्थिति

रमेश नगर स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय के चार अतिथि शिक्षकों की मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी लगाई गई है। जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है उन्होंने बताया कि नियमों के तहत उनको मूल्यांकन ड्यूटी के वेतन के साथ-साथ उपस्थिति दर्ज होने के आधार पर भी वेतन मिलना चाहिए।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 26 May 2022 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2022 06:25 PM (IST)
Delhi News: सीबीएसई के मूल्यांकन कार्य में लगे अतिथि शिक्षकों की प्रधानाचार्य लगा रहे अनुपस्थिति
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया।

नई दिल्ली, [रीतिका मिश्रा]। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया। इस बीच दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नियमित शिक्षकों के साथ-साथ अतिथि शिक्षकों की भी मूल्यांकन में ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि, अतिथि शिक्षकों की शिकायत है कि मूल्यांकन की ड्यूटी करने के बावजूद प्रधानाचार्य उपस्थिति लेखा में अतिथि शिक्षकों की अनुपस्थिति दर्ज कर रहे हैं।

अतिथि शिक्षकों ने बताई समस्या

रमेश नगर स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय के चार अतिथि शिक्षकों की मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी लगाई गई है। जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है उन्होंने बताया कि नियमों के तहत उनको मूल्यांकन ड्यूटी के वेतन के साथ-साथ उपस्थिति दर्ज होने के आधार पर भी वेतन मिलना चाहिए।

केवल मूल्याकन कार्य का ही मिलेगा पैसा

उनके मुताबिक प्रधानाचार्य शिक्षा निदेशालय के 27 अप्रैल के एक परिपत्र का हवाला देकर ये कह कर वेतन देने से मना कर रहे हैं कि मूल्यांकन कार्य में लगे अतिथि शिक्षकों को केवल मूल्यांकन कार्य का ही वेतन मिलेगा। वहीं, रमेश नगर स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सादया सचिन ने कहा कि शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किया गया परिपत्र बहुत ही अस्पष्ट है। उसमें मूल्यांकन में लगे अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने व उनका मूल्यांकन के अतिरिक्त वेतन देने को लेकर कोई आदेश नहीं जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी निदेशालय से स्पष्ट दिशा- निर्देश मिलने का इंतजार है।

एसोसिएशन ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिख कर की शिकायत

आल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने बताया कि उन्होंने अतिथि शिक्षकों की वेतन संबंधी शिकायत को लेकर शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई के मूल्यांकन कार्य में लगे अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में अनुपस्थित दर्ज किए जाने से अतिथि शिक्षकों को वेतन नही मिल सकेगा जिससे उनका बहुत आर्थिक नुकसान होगा। ऐसे में उनको अनुपस्थित न दिखा कर उपस्थिति दर्ज करें।

दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

chat bot
आपका साथी