10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे गाजियाबाद, जानकर आपको होगा गर्व

सीआइएसएफ की इंदिरापुरम स्थित बटालियन में स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान देश भर की सभी बटालियन से सीआइएसएफ जवान और अधिकारी पहुंचेंगे।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 07:33 AM (IST)
10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे गाजियाबाद, जानकर आपको होगा गर्व
10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे गाजियाबाद, जानकर आपको होगा गर्व

साहिबाबाद [धनंजय वर्मा]। देश के 341 प्रतिष्ठानों और धरोहरों की सुरक्षा कर रही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) अपने स्थापना के 51 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। 10 मार्च को सीआइएसएफ की स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदिरापुरम स्थित पांचवीं आरक्षित बटालियन में मुख्य अतिथि होंगे। बटालियन में इस बार राजपथ की झलक दिखेगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर निकाली गई सीआइएसएफ की झांकी सर्वश्रेष्ठ रही। झांकी को बटालियन में लाया गया है।

स्‍थापना दिवस पर सीआइएसएफ दिखाएगी अपनी ताकत

स्थापना दिवस पर झांकी के माध्यम से सीआइएसएफ अपनी ताकत दिखाएगी। 10 मार्च सन 1969 में सीआइएसएफ की स्थापना हुई थी। वर्ष 2018 में 50वें वर्ष को सीआइएसएफ ने गोल्डन जुबली के रूप में मनाया। आगामी 10 मार्च को सीआइसएसएफ की स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि रहेंगे।

स्‍वागत की तैयारी शुरू

इसके लिए सीआइएसएफ की इंदिरापुरम स्थित पांचवीं आरक्षित बटालियन में तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए सीआइएसएफ ने प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी है। सीआइएसएफ में हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी पहुंचेगे।

आएंगे देशभर के अधिकारी व जवान

सीआइएसएफ की इंदिरापुरम स्थित बटालियन में स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान देश भर की सभी बटालियन से सीआइएसएफ जवान और अधिकारी पहुंचेंगे। निशान टोली के जवान पीएम मोदी को सलामी देंगे। इसके बाद सीआइएसएफ के जवानों और अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

बिना हथियार जवान दिखाएंगे कलाकारी

जवान पोल मलखंभ और सबाते मार्शल आर्ट का करतब दिखाएंगे। तलवारबाजी, लाठीबाजी का हुनर दिखाकर जवान यह साबित करेंगे कि वह बिना हथियारों के भी देश के दुश्मनों को मात दे सकते हैं।

लालकिला और राजपथ की दिखेगी झलक

सीआइएसएफ बटालियन में लाल किले की प्राचीर की दीवार बनी हुई है। उसके सामने ग्राउंड है। गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर निकली झांकी यहां भी निकाली जाएगी। झांकी में देश की धरोहरों की सुरक्षा करते हुए सीआइएसएफ जवानों को दर्शाया गया है।

इस मामले में सीआइएसएफ के चीफ पीआरओ हेमेंद्र सिंह ने बताया कि सीआइएसएफ स्थापना दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस स्थापना के लिए मुख्य अतिथि बनाया गया है। इस बार सीआइएसएफ पीएम के सामने अपने कौशल का प्रर्दशन करेगा।

chat bot
आपका साथी