दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- कितनी करनी पड़ेगी जेब ढीली

कच्चे तेल का दाम बढ़ने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ाई हैं। ऐसे में दिल्ली में 13 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल का भाव 71.27 रुपये लीटर है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:53 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 07:34 AM (IST)
दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- कितनी करनी पड़ेगी जेब ढीली
दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- कितनी करनी पड़ेगी जेब ढीली

नई दिल्ली, जेएनएन। नए साल (2019) में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कच्चे तेल का दाम बढ़ने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई हैं। ऐसे में दिल्ली में 13 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल का भाव फिर 71.27 रुपये लीटर से ऊपर चला है, जबकि डीजल के दाम 19 पैसे बढ़े हैं और दिल्ली में यह 65.90 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। 

वहीं, मुंबई में तेल के दाम मंगलवार को 76.90 रुपये लीटर है, जबकि डीजल 69.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 73.99 रुपये लीटर हैं, जबकि डीजल 69.62 रुपये लीटर मिल रहा है। कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 73.36 रुपये लीटर हैं, जबकि डीजल 67.68 रुपये लीटर मिल रहा है।

बता दें नया साल लगते ही अब फिर से पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं। वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद, प्रमुख तेल कंपनियों ने अपना फायदा देखते हुए ईंधन की कीमतों में वृद्धि की है। ताजा कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे का एक कारण कमजोर निवेश भी है।

chat bot
आपका साथी