Petrol & Diesel Price in Delhi: दिल्ली में 14वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- नए रेट

Petrol Diesel Price in Delhi तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल के दाम में 51 पैसे प्रति लीटर तो डीजल की कीमत में 61 पैसे का इजाफा किया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 07:55 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 08:08 AM (IST)
Petrol & Diesel Price in Delhi: दिल्ली में 14वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- नए रेट
Petrol & Diesel Price in Delhi: दिल्ली में 14वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- नए रेट

नई दिल्ली, एएनआइ।  Petrol & Diesel Price in Delhi: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम लगातार झटके दे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol & Diesel Price in Delhi Today) में बढ़ोतरी जारी है। ताजा मामले में तेल विपणन कंपनियों (Oil marketing companies) ने शनिवार को लगातार 14वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया है। इसके बाद शनिवार सुबह से दिल्ली में पेट्रोल 78.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 77.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में 51 पैसे प्रति लीटर तो डीजल की कीमत में 61 पैसे का इजाफा किया है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो शुक्रवार को 78.37 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, डीजल की कीमतों में भी शुक्रवार के 77.06 रुपये के मुकाबले शनिवार को बढ़ कर 77.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

गौरतलब है कि 9 जून से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में तकरीबन रोजाना बढ़ोतरी की जा रही है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 14 दिनों में पेट्रोल जहां 7.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 8.28 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

वहीं, दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा शहर में तेल के दामों में इजाफे के बाद पेट्रोल 79.90 प्रति लीटर तो डीजल 70.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। दिल्ली की तुलना में डीजल तकरीबन 7 रुपये सस्ता तो पेट्रोल एक रुपये प्रति लीटर महंगा है।

एक एसएमएस से जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें। वएचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी