संदिग्ध ISIS आतंकी की याचिका पर दिल्ली की कोर्ट ने NIA को दिया नोटिस

32 वर्षीय शाहजहान केरल के कन्नूर का रहने वाला है। पिछले डेढ़ साल से सेल समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां उस पर नजर रख रही थीं।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 27 Jul 2017 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jul 2017 06:14 PM (IST)
संदिग्ध ISIS आतंकी की याचिका पर दिल्ली की कोर्ट ने NIA को दिया नोटिस
संदिग्ध ISIS आतंकी की याचिका पर दिल्ली की कोर्ट ने NIA को दिया नोटिस

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार आइएस प्रभावित युवक शाहजहान वेलुवा केंडी ने गिरते स्वास्थ्य के आधार पर कोर्ट से अंतरिम जमानत की गुहार लगाई है। वहीं, शाहजहान वेलुवा केंडी की याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है। 

यहां पर बता दें कि केरल के कन्नूर के रहने वाले शाहजहान को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।पूछताछ में उसने सनसनीखेज बयान दिया है। शाहजहान का कहना है फरवरी से जून तक पांच महीने के दौरान उसके 6 साथी आइएस में भर्ती होने के लिए सीरिया जा चुके हैं।

सेल ने शाहजहान के जरिए उक्त युवकों के अलावा उनके परिजनों, दोस्तों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ली है। अब सेल के अलावा तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने उन सभी पर नजर रखनी शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक केरल, सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। वहां की एक संस्था युवाओं को अपनी संस्था का सदस्य बना पहले उनके दिमाग में देश व दुनिया के प्रति जहर घोल जेहादी बनाती है। फिर उन्हें आइएस में भर्ती होने व लड़ाई लड़ने सीरिया भेज देती है।

शाहजहान के छह साथियों को पहले दुबई भेजा गया। वहां कुछ दिन रुकने व छोटे मोटे काम कराने के बाद उन्हें दुबई से ईरान होते हुए टर्की भेज दिया गया। टर्की से वे सभी पैदल सीमा पार कर सीरिया में प्रवेश कर गए।

सेल सूत्रों के मुताबिक पिछले साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में केरल का रहने वाला अब्दुल राशिद अपने साथ 21 युवकों को सीरिया ले गया। उन युवकों के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली कि वे पाकिस्तान -अफगानिस्तान की सीमा वाले इलाके खुरासान के नंगाहार में रह रहे हैं।

यह इलाका आइएस का गढ़ माना जाता है। आइएस के तमाम आतंकी प्रशिक्षण कैंप उसी इलाके में है। अमेरिकी सेना ने पिछले दिनों उस इलाके में बम भी गिराया था।

ज्ञात रहे टर्की से सीरिया जाने के दौरान वहां की पुलिस ने शाहजहान को दबोच लिया था। उसके बाद उसे भारत को प्रत्यर्पित कर दिया गया था। बीती एक जुलाई को आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरते ही स्पेशल सेल ने उसे दबोच लिया था।

उसे करीब 20 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। उसके बाद उसे गत दिनों तिहाड़ जेल भेज दिया गया। 32 वर्षीय शाहजहान केरल के कन्नूर का रहने वाला है। पिछले डेढ़ साल से सेल समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां उस पर नजर रख रही थीं।

chat bot
आपका साथी