Nizamuddin Markaz: मरकज में आए 850 विदेशी जमातियों से पूछताछ करेगी पुलिस, थमाया नोटिस

तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल होने वाले सभी 850 विदेशी जमातियों से क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 12:56 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 12:56 PM (IST)
Nizamuddin Markaz: मरकज में आए 850 विदेशी जमातियों से पूछताछ करेगी पुलिस, थमाया नोटिस
Nizamuddin Markaz: मरकज में आए 850 विदेशी जमातियों से पूछताछ करेगी पुलिस, थमाया नोटिस

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश में कोरोना को लेकर बड़ा संकट खड़ा करने वाले तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल होने वाले सभी 850 विदेशी जमातियों से क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी। इन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेज दिए गए हैं। ये सभी दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में ठहरे हुए हैं, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं।

क्राइम ब्रांच क्वारंटाइन सेंटरों में ही जाकर उनसे पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी विदेशी जमातियों से क्राइम ब्रांच बतौर आरोपित नोटिस भेजने के बाद पूछताछ की जाएगी। इनके खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज है। क्राइम ब्रांच ने सभी जमातियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं व वीजा रद कर दिए हैं।

पूछताछ के बाद पूरी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी जाएगी। क्राइम ब्रांच का कहना है कि कोरोना वैश्विक महामारी घोषित होने के बावजूद ये लोग विदेशों से भारत क्यों आए? टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर इन्होंने धर्म-प्रचार व धार्मिक आयोजनों भाग लेकर वीजा नियमों का उल्लंघन किया है। इनकी मंशा भारत में कहीं कोरोना का संक्रमण फैलाने की तो नहीं थी, आदि सवाल पूछे जाएंगे।

13 से 15 मार्च के बीच मरकज में हुआ था आयोजन तब्लीगी मरकज के प्रमुख मौलाना मुहम्मद साद ने 13 से 15 मार्च के बीच मरकज में आयोजन रखा था। जिसके लिए कई देश के लोगों को बुलाया था। जिस समय साद ने यह आयोजन रखा उस समय देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया था। फिर भी साद ने इसकी अनदेखी की और विदेशों से लोगों को आयोजन में शामिल होने के लिए बुलाया था। यहां कई सालों से मौलाना विदेशों से लोगों को अवैध तरीके से बुलाता रहा था। विदेशों से आने वाले लोगों से साद चंदे के तौर पर मोटी रकम लेता था। चंदे के पैसे से साद बेशुमार दौलत अर्जित कर चुका है। क्राइम ब्रांच व ईडी इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी