न्यूज बुलेटिन: सुबह 9 बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

पुलिस ने एक इंजीनियर के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 29 Nov 2017 08:59 AM (IST) Updated:Wed, 29 Nov 2017 08:59 AM (IST)
न्यूज बुलेटिन: सुबह 9 बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिन: सुबह 9 बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

1. केंद्र ने कहा- राष्ट्रीय हित के खिलाफ है दिल्ली के पास विशिष्ट कार्यकारी शक्ति
नई दिल्ली (जेएनएन)।
 केंद्र की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) मनिंदर सिंह ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली के पास विशिष्ट कार्यकारी शक्तियां नहीं हैं और ऐसा करना राष्ट्रीय हित के खिलाफ होगा। उन्होंने दिल्ली के अधिकार को तय करने के लिए गठित समिति और सुप्रीम कोर्ट के ही कई पूर्व आदेशों का हवाला भी दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

2. केंद्र ने HC में कहा- गरीबी के कारण भीख मांगना अपराध नहीं, जज साहब हैरान
नई दिल्ली (जेएनएन)।
देश की राजधानी दिल्ली में भीख मांगने वालों के मानवाधिकार को लेकर दायर जनहित याचिका पर केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि गरीबी के कारण भीख मांगना कोई अपराध नहीं है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

3. प्रदूषण का बड़ा साइड इफेक्टः दिल्ली में हर तीसरे बच्चे का फेफड़ा हुआ खराब
नई दिल्ली (जेएनएन)।
दिल्ली में हर तीसरे बच्चे के फेफड़े प्रदूषण से प्रभावित हैं जबकि दिल्ली एनसीआर सहित देश के अधिकांश हिस्सों में हर साल होने वाली कुल मौत में 61 फीसद जीवनशैली और गैर संक्रमित बीमारियों की वजह से होती हैं। 2020 तक हर साल देश भर में कैंसर के 1.73 मिलियन नए मामले सामने आने का भी अनुमान है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

4. प्रद्युम्न मर्डरः छात्र पर नाबालिग की तरह चले या वयस्क की तरह, आज होगा तय
नई दिल्ली (जेएनएन)।
प्रद्युम्न हत्याकांड में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) द्वारा आरोपी बनाए गए छात्र के खिलाफ मुकदमा नाबालिग की तरह चले या वयस्क की तरह चलाया जाए, यह बुधवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड तय करेगा। जस्टिस बोर्ड अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद अपना निर्णय देगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

5. युवक ने इंजीनियर युवती से कई बार किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो भी खींचीं
नोएडा (जेएनएन)।
आइटी इंजीनियर युवती की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने एक इंजीनियर के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती सेक्टर 62 स्थित रजत विहार कॉलोनी में रहती है और एक निजी आईटी कंपनी में काम करती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

chat bot
आपका साथी