नव वर्ष के लिए सज गए बाजार, ऑफर की है भरमार, डिजिटल कार्ड हैं खास

इस साल खुशबूदार मोमबत्ती ग्राहकों को खूब लुभा रही है। ये तीन तरह की हैं। इनमें साइज के अनुसार रेट तय किए गए है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Fri, 29 Dec 2017 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 30 Dec 2017 06:43 PM (IST)
नव वर्ष के लिए सज गए बाजार, ऑफर की है भरमार, डिजिटल कार्ड हैं खास
नव वर्ष के लिए सज गए बाजार, ऑफर की है भरमार, डिजिटल कार्ड हैं खास

नई दिल्ली [जेएनएन]। नया साल नजदीक आते ही बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है। दुकानों में कई तरह के विशेष उपहार भी आ चुके हैं। अपने दोस्तों व महिला मित्रों को देने के लिए लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है। नववर्ष को लेकर दुकानों में खासी भीड़भाड़ देखी जा सकती है। दुकानदार नव वर्ष के उपलक्ष्य में 20 प्रतिशत छूट भी दे रहे हैं। यमुनापार के कई इलाकों मयूर विहार, लक्ष्मीनगर, कृष्णा नगर, भजनपुरा, यमुना विहार व मधु विहार सहित कई जगह दुकानें उपहारों से सजी हुई हैं।

मयूर विहार में गिफ्ट शॉप चलाने वाले ललित मोहन ने बताया कि हर वर्ष की भांति वे इस बार भी नववर्ष पर नए तरह के उपहार लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में लोग अब ग्रीटिंग्स कार्ड कम खरीदते हैं, लेकिन अब डिजिटल कार्ड की वैरायटी लेकर आए हैं।

न्यू ईयर पार्टी के लिए लुभा रही खुशबूदार कैंडल

सुरक्षा की दृष्टि से कई लोग अब नववर्ष का जश्न घर पर ही मनाना पसंद करते हैं। ऐसे में घर को सुंदर और सुसज्जित करने के लिए लोग कई तरह के सजावट के सामान का उपयोग करते हैं। ऐसे दुकानदार घरों के लिए खुशबूदार कैंडल लेकर आए हैं। दुकानदार ने बताया कि इस साल खुशबूदार मोमबत्ती ग्राहकों को खूब लुभा रही है। ये तीन तरह की हैं। इनमें साइज के अनुसार रेट तय किए गए है। इसकी कीमत 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है।

दिलवाली घड़ी की है डिमांड

नववर्ष के लिए बाजारों में इन दिनों दीवार घड़ियों की भी काफी डिमांड देखने को मिल रही है। इसमें खासतौर पर दिल के आकार की घड़ी, टेडी घड़ी को लोग खासा पसंद कर रहे हैं। इन घड़ियों की कीमत 200 से 400 रुपये तक है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार लोग फैंसी दीवार घड़ियों को खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए शोपीस आइटम

नववर्ष के लिए गिफ्ट शॉप पर कई तरह के शोपीस आइटम मिल रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा मार्बल के गणेश की मूर्ति, फाउंटेन बुद्धा, व आर्टिफिशियल जूलरी सहित कई प्रकार के शोपीस मिल रहे हैं। इसमें गणेश जी की मूर्ति की कीमत 250 से लेकर 800 रुपये तक है। फाउंटेन बुद्धा की कीमत 350 रुपये, टेडी 200 से लेकर 4000 रुपये तक के मौजूद हैं। 

यह भी पढ़ें: नए साल का स्वागत करेगा खुशनुमा मौसम, दिखेगा प्रदूषण का असर

यह भी पढ़ें: पर्यटकों का दिल खोलकर स्वागत है, नए वर्ष पर बुला रही हैं कश्मीर की हसीन वादियां

chat bot
आपका साथी