मीरा कुमार को मिल सकता है आप का साथ

राजनीतिक समीकरण भी मीरा कुमार के समर्थन के बन रहे हैं, क्योंकि आप केंद्र की भाजपा सरकार से राजनीतिक विरोध के चलते एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन नहीं कर सकती।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Sat, 01 Jul 2017 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jul 2017 09:57 PM (IST)
मीरा कुमार को मिल सकता है आप का साथ
मीरा कुमार को मिल सकता है आप का साथ

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले मीरा कुमार का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास फोन आया था।

राजनीतिक समीकरण भी मीरा कुमार के समर्थन के बन रहे हैं, क्योंकि आप केंद्र की भाजपा सरकार से राजनीतिक विरोध के चलते एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन नहीं कर सकती। इसलिए पार्टी में मीरा कुमार को समर्थन करने पर विचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) में भी चर्चा हो चुकी है। हालांकि अभी इस पर फैसला पूरी तरह लिया नहीं गया है। एक वरिष्ठ नेता के अनुसार आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा जरूर लेगी। मगर किसे समर्थन देना है इस पर 17 जुलाई तक फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  राष्ट्रपति चुनाव में मैं बलि का बकरा नहीं : मीरा कुमार

बता दें कि आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली में 65 तो पंजाब में 21 विधायक हैं। पंजाब में चार सांसद भी हैं। पार्टी के पास राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर नौ हजार के करीब वोट बनते हैं। हालांकि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए और कांग्रेस दोनों दलों ने आप को किनारे कर रखा है। विपक्षी दलों की बैठक में भी आप को नहीं बुलाया गया था।

chat bot
आपका साथी