CBSE 12th Result 2018ः 98.8 फीसद अंक के साथ इस बार भी नोएडा की छात्रा बनीं टॉपर

पिछले साल की तरह इस साल भी टॉपर में दिल्ली-एनसीआर की छात्र-छात्राओं का जलवा रहा है।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 12:40 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 04:37 PM (IST)
CBSE 12th Result 2018ः 98.8 फीसद अंक के साथ इस बार भी नोएडा की छात्रा बनीं टॉपर
CBSE 12th Result 2018ः 98.8 फीसद अंक के साथ इस बार भी नोएडा की छात्रा बनीं टॉपर

नई दिल्ली (जेएनएन)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद घोषित कर दिया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने शुक्रवार को सबसे पहले ट्वीट करके यह जानकारी दी। परिणाम के मुताबिक, सबसे अधिक पास फीसद त्रिवेंद्रपुरम रीजन 97.32 फीसद, दूसरे स्थान पर चेन्नई 93.87 फीसद और तीसरे पर 89.00 फीसद के साथ दिल्ली रीजन रहा। वहीं, पिछले साल की तरह इस साल भी टॉपर में दिल्ली-एनसीआर की छात्र-छात्राओं का जलवा रहा है।

यूपी के गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंक (98.0 फीसद) प्राप्त कर सीबीएसई 12 की परीक्षा में टॉप किया है, जबकि दूसरी टॉपर अनुष्का चंद्रा (98.6 फीसद अंक) भी गाजियाबाद की ही हैं। दूसरी टॉपर अनुष्का को सभी विषयों में 100 अंक मिले हैं, सिर्फ इंग्लिश में ही 98 अंक आए। तीसरा स्थान जयपुर के चाहत बोधराज को मिला है। 

टॉपर की सूची
1. मेघना 499 ( नोएडा)
2. अनुष्का चंद्रा 498 ( गाजियाबाद)
3. चाहत बोधराज 497 ( राजस्थान)
4. आस्था 497 ( लुधियाना)
5. तनुजा कापड़ी 497 ( हरिद्वार)
6. सुप्रिया कौशिक 497 ( नोयडा)
7. नकुल गुप्ता 497( गाजियाबाद)
8. क्षितिज आंनद 497 ( गाजियाबाद)
9. अनन्या सिंह 497 ( मेरठ)

वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम की छात्रा ने 487 अंक पा कर दिव्यांग कोटे की टॉपर सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है।

टॉप 8 की सूची में गाजियाबाद के चार छात्र

यह महज इत्तेफाक है कि सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2017 में नोएडा की रक्षा गोपाल ने 99.6 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे देश में टॉप किया था, तो इस बार यूपी के गाजियाबाद की छात्राओं का जलवा रहा। टॉपर मेघना श्रीवास्तव रहती तो गाजियाबाद में हैं, लेकिन उनका स्कूल नोएडा में पड़ता है।  जानकारी के मुताबिक, टॉप 8 की सूची में गाजियाबाद के 4 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

मेघना श्रीवास्तव स्टेप बाय स्टेप स्कूल की छात्रा है, जो सेक्टर-132 ताज एक्सप्रेस (नोएडा) पर स्थित है, वहीं दूसरी टॉपर अनुष्का चंद्रा एसएजे स्कूल सेक्टर 14सी वसुन्धरा (गाजियाबाद) की छात्रा है। गाजियाबाद से सटे नोएडा की सुप्रिया कौशिक ने 497 अंक प्राप्त कर छठा स्थान पाया है, वह सेक्टर-27 नोएडा स्थित कैंब्रिंज स्कूल की छात्रा है। 

परीक्षा परिणाम के बाद मेघना अपने माता-पिता के साथ नोएडा 132 स्थित स्कूल स्टेप बाय स्टेप पहुंची और वहां पर स्कूली शिक्षकों से मिलीं।
 

अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाकर परिणाम अपने परिणाम देख सकेंगे। 12वीं कक्षा के लिए देश भर से कुल 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण किया था। परीक्षा देश भर के 4,138 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी।

सीबीएसई बोर्ड में इस वर्ष 12वीं में अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के बाद यह परीक्षा दोबारा फिर से 25 अप्रैल को हुई थी। आशंका व्यक्त की जा रही थी कि इस प्रक्रिया के चलते इस साल परिणाम आने में देरी हो सकती है। इसके बाद सीबीएसई बोर्ड प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाहों का बाजार भी लंबे समय तक गर्म रहा। इसकी देश भर में भर्त्सना हुई। अभिभावकों के आक्रोश के अलावा तमाम राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों ने इस पर अपना विरोध जताया था।

chat bot
आपका साथी