विशेष बातचीत में NDMC के मेयर ने कहा- जहां-जहां पर अतिक्रमण वहां-वहां चलेगा निगम का बुलडोजर

Encroachment In Delhi देश की राजधानी दिल्ली को स्वच्छ रखना है और स्वच्छता रैंकिंग में सुधार करना है तो हमें ऐसे सख्त कदम उठाने होंगे। इसके लिए जहां-जहां पर अतिक्रमण है वहां-वहां पर नगर निगम का बुलडोजर चलेगा।

By Jp YadavEdited By: Publish:Mon, 25 Apr 2022 08:54 AM (IST) Updated:Mon, 25 Apr 2022 08:54 AM (IST)
विशेष बातचीत में NDMC के मेयर ने कहा- जहां-जहां पर अतिक्रमण वहां-वहां चलेगा निगम का बुलडोजर
Encroachment In Delhi: विशेष बातचीत में NDMC के मेयर ने कहा- जहां-जहां पर अतिक्रमण वहां-वहां चलेगा निगम का बुलडोजर

नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा के दौरान जहां पर हनुमान भक्तों पर पथराव हुआ, वहां उत्तरी दिल्ली नगर निगम की अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई से राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और कोर्ट के आदेश के अनुसार वहां पर फिलहाल नगर निगम की कार्रवाई पर रोक है, लेकिन दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने अन्य इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान युद्धस्तर पर छेड़ दिया है। आने वाले दिनों में विभिन्न इलाकों में और बड़ी कार्रवाई होगी। अतिक्रमण के खिलाफ क्या है निगम की आगे की योजना इस पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह से निहाल सिंह ने बातचीत की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश :

जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आपने बिना नोटिस दिए कार्रवाई की ?

- जहांगीरपुरी में जहां हमने अतिक्रमण हटाया है, वहां पर इससे पहले उसी सड़क पर हमने फरवरी में दो और 17 तारीख को अतिक्रमण हटाया था। इसके बाद 11 अप्रैल को भी अतिक्रमण हटाने का काम नगर निगम ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर किया था। अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए निगम के पास नगर निगम एक्ट 1957 की धारा 321,322, 323 और 325 में यह अधिकार है। ऐसी कार्रवाई में पूर्व में नोटिस देने की जरूरत नहीं है और न ही कोई प्रविधान है। हालांकि, हमने वहां समय-समय पर लोगों को चेतावनी भी दी थी।

अब आगे की रणनीति क्या है, क्या बुलडोजर थम गया है? कहां-कहां पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा? रो¨हग्या और बांग्लादेशी घुसपैठी कहां-कहां बसे हैं ?

- जहां-जहां भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हैं, वहां-वहां पर पहले की तरह बुलडोजर चलता रहेगा। जहां तक बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात है तो हमारा उद्देश्य अतिक्रमण को हटाना है। नगर निगम के पास जिम्मेदारी अतिक्रमण हटाने की है। नगर निगम इसमें सफल हो यह चिंता करना हमारा काम है। हां, यह है कि असामाजिक तत्वों द्वारा जो आपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं, उन पर रोक लगनी चाहिए। अगर, इससे रोक अतिक्रमण को हटाकर लगती है तो हम इसे हटाने में पीछे नहीं रहेंगे।

जहांगीरपुरी में विपक्षी लोग वहां जाकर स्थानीय लोगों से मिल रहे हैं, तमाम दलों के नेता वहां पहुंचे, आप इस पर क्या कहेंगे?

- कौन-कौन क्या राजनीति कर रहा है, हमें उससे लेना-देना नहीं है। नगर निगम की जिम्मेदारी मुङो मिली है, मैं उस पर पूरी तरह से केंद्रित हूं। दिल्ली की जनता ने मुङो जिम्मेदारी राजनीति नहीं, बल्कि काम करने के लिए दी है। मैं उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करने में लगा हुआ हूं।

नगर निगम मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर पुरानी दिल्ली है, जहां बड़ी संख्या में अतिक्रमण है? वहां कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं?

- नगर निगम के पास जहां से भी अतिक्रमण की सूचना आती है, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। पुरानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हमने अतिक्रमण पहले भी हटाया है। हमने अधिकारियों से उन सभी स्थानों की सूची मांगी है, जहां अतिक्रमण से लोगों को समस्या हो रही है। ऐसे में इसके बाद उन इलाकों में कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह पुरानी दिल्ली का इलाका हो या फिर मंगोलपुरी का। दिल्ली में जहां-जहां पर अतिक्रमण है, वहां-वहां पर नगर निगम का बुलडोजर चलेगा।

कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में कार्रवाई को रोकने के आदेश दिए थे, इसके बावजूद आपका बुलडोजर चलता रहा ?

- जैसे ही हमें पता चला कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। हमने उसका सख्ती से पालन किया और हमने बुलडोजर बंद करवा दिया। इसके लिए जो भी लोग आरोप लगा रहे हैं, उनके आरोपों के पीछे कोई तर्क नहीं है।

विपक्ष का आरोप है कि कार्यकाल के आखिरी दिनों में आप बुलडोजर चलाकर लोकप्रियता पाना चाहते हैं?

- मेरी ऐसी भावना नहीं है। मेरा उद्देश्य दिल्ली की जनता को अतिक्रमण मुक्त सड़कें देना है। लोकप्रियता तो यह विपक्ष के लोग दे रहे हैं। हमने तो कभी चाहा भी नहीं, हम तो मीडिया में भी नहीं गए। यह सब जनता के हित में हो रहा है।

chat bot
आपका साथी