Indian Railways: लोकल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, इस वजह से पलवल रूट पर रद्द रहेंगी कई ट्रेनें; देखें List

Indian Railways अगले कुछ दिनों तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित होगी। कई लोकल ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को कम परेशानी हो इसके लिए प्रतिदिन साढ़े चार घंटे का ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है। इस दौरान चलने वाली लोकल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari Publish:Tue, 13 Feb 2024 09:49 AM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2024 09:49 AM (IST)
Indian Railways: लोकल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, इस वजह से पलवल रूट पर रद्द रहेंगी कई ट्रेनें; देखें List
Indian Railways: लोकल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, इस वजह से पलवल रूट पर रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। अगले कुछ दिनों तक पलवल रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हजरत निजामुद्दीन-पलवल रेलखंड पर प्लेटफार्म लाइन की स्क्रीनिंग की जानी है। पटरियों की स्थिति जानने के लिए ब्लास्ट क्लीनिंग मशीन (बीसीएम) से जांच की जाएगी।

इस कारण अगले कुछ दिनों तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित होगी। कई लोकल ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को कम परेशानी हो इसके लिए प्रतिदिन साढ़े चार घंटे का ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है।

इस दौरान चलने वाली लोकल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। लंबी दूरी की ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। किसानों के दिल्ली कूच के कारण सड़क मार्ग से भी आवाजाही में लोगों को परेशानी हो रही है। इस स्थिति में लोकल ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है।

निरस्त रहने वाली ट्रेनें

1- नई दिल्ली-पलवल विशेष (04920)

12, 13, 19, 20, 21, 27 व 28 फरवरी, पांच, छह, सात, 13, 14, 18 और19 मार्च को निरस्त रहेगी।

2- पलवल-गाजियाबाद विशेष (04911)

12, 13, 19, 20, 21, 27 व 28 फरवरी, पांच, छह, सात, 13, 14, 18 और 19 मार्च को निरस्त रहेगी।

3- नई दिल्ली-पलवल विशेष (04440)

13, 14, 20, 21, 22, 28 व 29 फरवरी, छह, सात, आठ, 14, 15,19 और 20 मार्च को निरस्त रहेगी।

4- पलवल-नई दिल्ली विशेष (04921)

13, 14, 20, 21, 22, 28 व 29 फरवरी, छह, सात, आठ, 14, 15, 19 और20 मार्च को निरस्त रहेगी।

chat bot
आपका साथी