फेसबुक पर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, मामला दर्ज

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ मुरादनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

By Edited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 07:30 PM (IST)
फेसबुक पर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, मामला दर्ज
फेसबुक पर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, मामला दर्ज

गाजियाबाद, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ मुरादनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपित युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी।

हिंदू संगठनों का आरोप है कि एक समुदाय विशेष के युवक ने अपने फेसबुक पर पीएम और सीएम के आपत्तिजनक टिप्पणी की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि चुनावी माहौल में इस टिप्पणी से शांति को खतरा है। इससे शहर का माहौल बिगड़ सकता है।

शिकायत के बाद कार्यवाहक थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित युवक की तलाश में जुटी है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, पीएम मोदी और सीएम के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शख्स मुरादनगर के मलिकनगर कॉलोनी में रहता है। उसने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी