दिल्ली में इंडिया गेट, अक्षरधाम सहित अचानक अंधेरे में डूब गईं कई स्मारक और धरोहरें

अर्थ आवर (Earth Hour) पर दिल्ली में कई स्मारकों और धरोहरों पर लाइट्स को बंद कर दिया गया। इस दौरान अचानक से अंधेरा छा गया। दिल्ली के अक्षरधाम इंडिया गेट लाल किला सहित अन्य जगहों पर लाइट्स को बंद किया गया। इन लाइट्स का बुझना लगभग साढ़े आठ बजे शुरू हो गया था। इस दौरान कई लोग आश्चर्य में पड़ गए थे।

By Jagran NewsEdited By: Geetarjun Publish:Sat, 23 Mar 2024 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2024 10:15 PM (IST)
दिल्ली में इंडिया गेट, अक्षरधाम सहित अचानक अंधेरे में डूब गईं कई स्मारक और धरोहरें
दिल्ली में इंडिया गेट, अक्षरधाम सहित अचानक अंधेरे में डूब गईं कई स्मारक और धरोहरें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अर्थ आवर (Earth Hour) पर दिल्ली में कई स्मारकों और धरोहरों पर लाइट्स को बंद कर दिया गया। इस दौरान अचानक से अंधेरा छा गया। दिल्ली के अक्षरधाम, इंडिया गेट, लाल किला सहित अन्य जगहों पर लाइट्स को बंद किया गया। इन लाइट्स का बुझना लगभग साढ़े आठ बजे शुरू हो गया था।

18 वर्ष पहले हुए थी शुरुआत

डिस्काम अधिकारियों ने बताया कि जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते वर्ल्ड वाइड फंड फार नेचर द्वारा 19 वर्ष पहले अर्थ आवर की शुरुआत की गई थी। 190 देशों के लोग इसमें शामिल होते हैं। लोग एक घंटे तक अपने घरों व कार्य स्थलों की गैरजरूरी लाइटें व बिजली से चलने वाले उपकरण बंद रखते हैं। इसके माध्यम से लोगों को बिजली बचत से पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया जाता है। बीएसईएस के अधिकारियों ने कहा कि उनके चार सौ से अधिक कार्यालयों में अर्थ आवर के दौरान गैर जरूरी लाइटें बंद रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी