दिल्ली में रिहायशी इलाकों के पास दिखा तेंदुआ, इन जगहों पर रहने वालों के लिए एडवाइजरी जारी

असोला भाटी वन्य जीव अभ्यारण्य के अधिकारी ने बताया कि आवासीय इलाके से कुछ दूरी पर तेंदुए को स्पाट करने के लिए ट्रैक कैमरे लगाए गए हैं। यदि तेंदुआ आवासीय इलाके के आसपास दिखाई देता है तो विभाग चेतावनी जारी कर देता है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 06:17 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 07:35 AM (IST)
दिल्ली में रिहायशी इलाकों के पास दिखा तेंदुआ, इन जगहों पर रहने वालों के लिए एडवाइजरी जारी
रिहायशी इलाके के पास दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। लाकडाउन के बाद से असोला भाटी वन्य जीव अभ्यारण्य में लगातार तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिनों में तेंदुए को आवासीय इलाकों के आसपास भी देखा गया है। वन अधिकारियों के अनुसार 30 अगस्त को विभाग की ओर से लगाए गए ट्रैप कैमरे में तेंदुए को स्पाट किया गया है। यह कैमरा आवासीय इलाके से 200 मीटर की दूरी पर ही है। इसके बाद से विभाग लगातार दक्षिणी वन क्षेत्र से सटे हुए इलाके में एनाउंसमेंट कराकर लोगों से जंगल से दूर रहने की अपील कर रहा है। असोला भाटी वन्य जीव अभ्यारण्य के अधिकारी ने बताया कि आवासीय इलाके से कुछ दूरी पर तेंदुए को स्पाट करने के लिए ट्रैक कैमरे लगाए गए हैं।

यदि तेंदुआ आवासीय इलाके के आसपास दिखाई देता है तो विभाग चेतावनी जारी कर देता है। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को तेंदुआ ट्रैक कैमरे में स्पाट किया गया है। इसके बाद से विभाग ने संगम विहार, संजय कालोनी, देवली, जेजे कालोनी व डेरा गांव समेत सभी सीमावर्ती इलाकों को चेतावनी दी है।

विभाग की टीम लोगों को तेंदुए से बचाव के लिए एनाउंसमेंट कर रही है। लोगों से तेंदुआ दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा तेंदुए से सामना होने पर शांत रहने, हाथों को ऊपर कर उसे डराने का प्रयास करने और भीड़ न लगाने और जानवर पर पथराव न करने की भी सलाह दी गई है।

वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि हम गांवों में घोषणाएं कर रहे हैं और निवासियों से रात में अकेले बाहर नहीं निकलने के लिए कह रहे हैं। माता-पिता को अपने बच्चों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। बता दें कि पिछले महीने भी महरौली में तेंदुआ होने की सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दी थी। डीटीसी बस के ऊपर बैठे बिल्ली के बच्चे के एक वीडियो ने इलाके में दहशत फैला दी थी। जून में डीएलएफ छतरपुर फार्म में एक तेंदुए को देखे जाने के बाद विभाग ने ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया था और जाल बिछाया था।

chat bot
आपका साथी