खालिस्तान लिबरेशन फोर्स रच रहा दिल्ली पर बड़े आतंकी हमले की साजिश, आइबी ने जारी किया अलर्ट

Delhi Terror Alert News आइबी के अलर्ट के बाद पुलिस आयुक्त ने सभी 15 जिलों की पुलिस के अलावा स्पेशल सेल स्पेशल ब्रांच व स्वाट टीम आदि सभी यूनिटों को सुरक्षा व्यवस्था में लगा दिया है। गृह व रक्षा मंत्रालय की देखरेख में सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 09:41 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 09:41 AM (IST)
खालिस्तान लिबरेशन फोर्स रच रहा दिल्ली पर बड़े आतंकी हमले की साजिश, आइबी ने जारी किया अलर्ट
खालिस्तान लिबरेशन फोर्स रच रहा दिल्ली पर बड़े आतंकी हमले की साजिश, आइबी ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। गणतंत्र दिवस समारोह या उससे पूर्व राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आतंकी बड़े हमले की फिराक में है। आईबी के इस अलर्ट पर दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी है। अलर्ट में कहा गया है कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स आतंकी हमले की साजिश रच रहा है। आतंकी ड्रोन अथवा अन्य किसी भी तरीके से राजधानी में हमला कर सकते हैं। पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सभी 15 जिलों की पुलिस के अलावा स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच व स्वाट टीम आदि सभी यूनिटों को सुरक्षा व्यवस्था में लगा दिया है। गृह व रक्षा मंत्रालय की देखरेख में सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

बता दें कि 9 पेज के अलर्ट में आईबी ने दिल्ली पुलिस को आतंकी हमले की आंशका जताते हुए पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा है। जिले के सभी थाना पुलिस को कहा गया है कि वे अपने अपने इलाके में चे¨कग बढ़ा दें। बाजारों व सभी भीड़भाड़ वाले जगहों पर पैनी नजर रखें। आतंकियों का निशाना गणतंत्र दिवस परेड भी हो सकता है। वैसे, गाजीपुर फूल मंडी में आरडीएक्स मिलने के बाद से ही पुलिस आयुक्त ने राजधानी की सुरक्षा बढ़ा दी थी। सभी केंद्रीय एजेंसियां भी अलर्ट पर है।

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के मुताबिक 26 जनवरी को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस की सभी टीमें 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए हर तरह से तैयार हैं और सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कुछ प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 20 जनवरी से 15 फरवरी तक पैरा-ग्लाइडर पैरा-मोटर मानव रहित हवाई वाहन, मानव रहित विमान प्रणाली सूक्ष्म-प्रकाश विमान दूर से चलने वाले विमान छोटे आकार के विमान क्वाडकॉप्टर पैरा-जं¨पग आदि का उपयोग प्रतिबंधित लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ आपराधिक, असामाजिक तत्व या आतंकी संगठन पैरा ग्लाइडर, पैरा मोटर्स जैसे उप पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मो के उपयोग से आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खरता पैदा कर सकते हैं। इसलिए प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया गया है। अगर कोई सरकारी आदेश का उल्लंघन करेगा तब उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस कार्रवाई करेगी। 

chat bot
आपका साथी