दिल्ली के मेट्रो स्टेशन के पास संदिग्ध हालत में घूम रहा कश्मीरी युवक पकड़ा

पूछताछ में उसने बताया कि 2015 में डोडा में साथियों के साथ एक घर में चोरी की थी। लोगों के जागने पर जानलेवा हमला किया था।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 09:19 AM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 09:19 AM (IST)
दिल्ली के मेट्रो स्टेशन के पास संदिग्ध हालत में घूम रहा कश्मीरी युवक पकड़ा
दिल्ली के मेट्रो स्टेशन के पास संदिग्ध हालत में घूम रहा कश्मीरी युवक पकड़ा
नई दिल्ली, जेएनएन। बाहरी दिल्ली में बुध विहार पुलिस ने रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास संदिग्ध हालत में घूम रहे कश्मीरी युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान शाकिब मोहम्मद (26 ) के रूप में हुई है। वह कश्मीर में हत्या के प्रयास के मामले में आरोपित है। उसे वहां की अदालत ने भगोड़ा घोषित कर रखा है।

रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार देर शाम कश्मीरी युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा था। शक होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की पूछताछ में उसने संकेतों से बताया कि वह मूक-बधिर है।

सख्ती से पूछताछ पर उसने नाम जम्मू एवं कश्मीर के डोडा निवासी शाकिब अहमद बताया। उसने बताया कि 2015 में डोडा में साथियों के साथ एक घर में चोरी की थी। लोगों के जागने पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में वह फरार चल रहा था। युवक से स्पेशल सेल, आइबी एवं एनआइए की टीमों ने भी घंटों पूछताछ की है।

chat bot
आपका साथी