ऑटो एक्सपो 2018 से जगी भारत के ऑटो बाजार में तेजी की उम्मीद

ऑटो उद्योग बीते दो साल से सुस्ती का सामना कर रहा है। बीते दो-तीन महीने से इसमें सुधार के संकेत मिल रहे हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 07 Feb 2018 09:19 AM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 09:08 AM (IST)
ऑटो एक्सपो 2018 से जगी भारत के ऑटो बाजार में तेजी की उम्मीद
ऑटो एक्सपो 2018 से जगी भारत के ऑटो बाजार में तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली (जेएनएन)। ऑटोमेटिव कंपोनेंट मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमआर), कंफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) तथा सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले 14वें ऑटो एक्सपो मोटर शो से बुधवार को पर्दा उठा गया। आठ दिवसीय मोटर शो के पहले दो दिन सिर्फ मीडिया का प्रवेश होगा। इसमें वाहन निर्माता कंपनियां 100 से अधिक मॉडल पेश करेंगी। 

इलेक्टिक वाहनों की तरफ कदम बढ़ाता ऑटो उद्योग एक नई रफ्तार की उम्मीद के साथ इस बार ऑटो एक्सपो में उतरा है। ऑटो उद्योग बीते दो साल से सुस्ती का सामना कर रहा है। बीते दो-तीन महीने से इसमें सुधार के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह वर्ष ऑटो उद्योग को नई रफ्तार दे सकता है।

भारतीयों के मारुति लॉन्च करेगी 11 वाहन

जापान की होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स पहली बार 11 ऐसे वाहन पेश करने जा रही है, जिसे वह आने वाले दिनों में भारतीय ग्राहकों के बीच बेचना चाहती है। होंडा की प्रतिद्वंदी कंपनी हीरो ने भी पूरजोर तैयारियां कर रखी हैं। हीरो मोटोकार्प के ब्रांड एंबेसडर रणवीर कपूर कंपनी की बहुप्रतीक्षित एक्स्ट्रीम 200आर भारतीय बाजार में लांच करेंगे। मारुति सुजुकी की तरफ से 18 नए वाहन इस बार प्रदर्शित किए जाएंगे।

हुंडई पेश करेगी 15 वाहन

इसमें कंपनी की मौजूदा तीन बेहद प्रसिद्ध कारों आर्टिगा, रिट्ज और स्विफ्ट को नए रंग रूप में पेश किया जा रहा है। हुंडई इस बार 15 नए वाहनों को दर्शकों के लिए पेश करेगी। टाटा मोटर्स छह इलेक्टिक कारों के साथ ही इस वर्ष के अंत में उतारी जाने वाली नई एसयूवी पहली बार प्रदर्शित करेगी।

एसयूवी बाजार में शुरू होगा जबरदस्त मुकाबला

कार बाजार में ज्यादा जोर इलेक्टिक वाहनों पर रहेगा। इसके बावजूद संकेत मिल रहे हैं कि ऑटो एक्सपो-2018 के बाद देश के एसयूवी बाजार में अभी और जबरदस्त मुकाबला शुरू होगा। मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स की तरफ से भारतीय बाजार में अगले दो वर्षों में छह नए एसयूवी उतारे जाने की तैयारी है। वैसे एसयूवी बाजार की दो अहम कंपनियां निसान और फोर्ड इस बार ऑटो बाजार से नदारद रहेंगी।

ऐसे पहुंचें ऑटो एक्सपो

दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत अन्य शहरों से आने वाले लोग मेट्रो से सीधे बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन पहुंचें। यहां से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस के रास्ते गलगोटिया कॉलेज के पास बने कट से सीधे पार्किंग स्थल पर पहुंचें। मेट्रो से आने वाले शटल बस सेवा का भी उपयोग कर सकते हैं। गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ की ओर से आने वाले वाहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रास्ते सूरजपुर, नॉलेज पार्क होते हुए पार्किंग स्थल तक पहुंच सकते हैं।

फ्री शटल बस

नोएडा के ओखला बर्ड सेंचुरी व ऑटो एक्सपो मार्ट के बीच शटल बस चलेगी। यह सुविधा निशुल्क और एक घंटे के अंतराल पर होगी। सुबह नौ बजे पहली व शाम सात बजे आखिरी बस एक्सपो मार्ट तक चलेगी।

टिकट दर

बिजनेस क्लास : 750 रुपये

प्रवेश: सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक

सामान्य : 350 रुपये

प्रवेश : एक बजे से शाम को छह बजे तक

वीकेंड टिकट दर: 475 रुपये (शो शाम सात बजे तक चलेगा)

अंतिम दिन 14 फरवरी को टिकट दर 450 रुपये, प्रवेश शाम पांच बजे तक

chat bot
आपका साथी