Indian Railway के लाखों यात्रियों के लिए बुरी खबर, इन दो राज्यों की कई ट्रेनें रद कुछ के रूट बदले

कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। वहीं कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। बुधवार को नई दिल्‍ली-अमृतसर इंटर सिटी एक्‍सप्रेस दोनों तरफ से निरस्त रहेगी। नई दिल्‍ली- कुरूक्षेत्र ईएमयू स्‍पेशल (04449) तथा कुरूक्षेत्र- पुरानी दिल्‍ली ईएमयू स्‍पेशल (04452 ) भी रद रहेगी।

By Santosh Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 05 Apr 2022 09:45 PM (IST) Updated:Tue, 05 Apr 2022 09:45 PM (IST)
Indian Railway के लाखों यात्रियों के लिए बुरी खबर, इन दो राज्यों की कई ट्रेनें रद कुछ के रूट बदले
हरियाणा और पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी ।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। हरियाणा और पंजाब की तरफ जाने वाले यात्रियों को अगले दिनों परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के आधारभूत ढांचा को मजबूत करने के लिए सोनीपत-सांदन कलां के बीच काम चल रहा है। इस वजह से इस रेलखंड पर ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। वहीं, कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। बुधवार को नई दिल्‍ली-अमृतसर इंटर सिटी एक्‍सप्रेस दोनों तरफ से निरस्त रहेगी। नई दिल्‍ली - कुरूक्षेत्र ईएमयू स्‍पेशल (04449) तथा कुरूक्षेत्र- पुरानी दिल्‍ली ईएमयू स्‍पेशल (04452 ) भी रद रहेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है

मंगलवार को बांद्रा टर्मिनल से अमृतसर के लिए रवाना हुई पश्चिम एक्‍सप्रेस और हजूर साहब से अमृतसर के लिए चली नांदेड़ एक्सप्रेस सोनीपत-गोहाना-पानीपत होकर चलेगी। बुधवार को दिल्‍ली-फाजिल्‍का एक्‍सप्रेस भी इसी मार्ग से चलेगी। वहीं, बुधवार को अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को अंबाला-सहारनपुर- मेरठ शहर-खुर्जा होकर चलेगी।

आगरा छावनी तक चलेगी ताज एक्सप्रेस

झांसी मंडल के बानमोर स्‍टेशन पर तीसरी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इस कारण आठ अप्रैल को नई दिल्‍ली-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई ( झांसी ) ताज एक्‍सप्रेस आगरा छावनी तक चलेगी। वापसी में भी इसी स्टेशन से रवाना होगी। आगरा कैंट और वीरांगना लक्ष्‍मी बाई के बीच यह ट्रेन निरस्‍त रहेगी।

अलग-अलग स्टेशनों पर रूककर चलने वाली ट्रेनें

कन्‍या कुमारी - हजरत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस, पुणे - जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई- फिरोजपुर पंजाब मेल, मदुरई-चंडीगढ एक्‍सप्रेस, ऊधमपुर -दुर्ग एक्‍सप्रेस, दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला-छिंदवाड़ा एक्‍सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश- पुरी तथा अमृतसर- नांदेड सचखंड एक्‍सप्रेस आठ अप्रैल को मार्ग में 20 मिनट से लेकर 130 मिनट तक रुककर चलेगी।

DDA News : डीडीए की आवासीय योजनाओं में आवेदन से पहले जान लें नियमों में बड़ा बदलाव

chat bot
आपका साथी