बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, विरोध-प्रदर्शन कर कहा- हर हाल में लेंगे अपना हक

सेक्टर-37सी स्थित इंपीरिया एसफेरा निवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर सोमवार को बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By Edited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 09:58 PM (IST)
बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, विरोध-प्रदर्शन कर कहा- हर हाल में लेंगे अपना हक
बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, विरोध-प्रदर्शन कर कहा- हर हाल में लेंगे अपना हक

गुरुग्राम, जेएनएन सेक्टर-37सी स्थित इंपीरिया एसफेरा निवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर सोमवार को बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि बिल्डर ने जो वायदे लोगों से किए थे, उस पर खरा नहीं उतर सका। इनका आरोप है कि बिल्डर द्वारा रखरखाव के नाम पर अधिक शुल्क लिया जाता है।

इसके बावजूद इन्हें दी जा रहीं सुविधाएं काफी खराब हैं। यदि यहां पर सुरक्षा इंतजाम की बात की जाए तो इसकी स्थिति भी काफी खराब है। स्थानीय निवासियों सुरेश व अन्य लोगों का कहना है कि बिल्डर ने लोगों से वादा किया था कि जल्द ही यहां सरकारी बिजली की व्यवस्था करा दी जाएगी।

इसके बावजूद आज तक बिल्डर द्वारा इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया। आज भी बिजली आपूर्ति के लिए लोग जनरेटर पर निर्भर हैं। लगातार जनरेटर चलने से वायु प्रदूषण स्तर पर इजाफा हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी भी की।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी