जानिए, पीएम मोदी ने कैसे की दिल्ली सरकार के एक-एक दावों की 'सर्जरी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों की प्रमुख समस्याओं को मंच से उठाने के साथ ही दिल्ली सरकार के तमाम दावों की सर्जरी भी कर दी।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 10:58 PM (IST)
जानिए, पीएम मोदी ने कैसे की दिल्ली सरकार के एक-एक दावों की 'सर्जरी'
जानिए, पीएम मोदी ने कैसे की दिल्ली सरकार के एक-एक दावों की 'सर्जरी'

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों की प्रमुख समस्याओं को मंच से उठाने के साथ ही दिल्ली सरकार के तमाम दावों की सर्जरी भी कर दी। इस बीच उन्होंने कांग्रेस और आप पर राज्य की समस्याओं को निपटाने में बाधा पहुंचाने का आरोप भी लगाया। साथ ही कहा कि समस्या को लटकाए रहना विपक्षी दलों की आदत है।

सार्वजनिक परिवहन

- मेट्रो निर्माण की धीमी गति के लिए दिल्ली सरकार को घेरा। 

- कहा, 2014 से पहले दिल्ली व केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार थी। इसके बाद भी तेजी से काम नहीं हुआ।

- राज्य सरकार की राजनीति की वजह से मेट्रो के चौथे चरण का काम शुरू होने में हुई देरी।

- बाधाओं के बावजूद मेट्रो के निर्माण में लाए हैं तेजी। 

- बसों को लेकर दिल्ली सरकार बहाने बना रही है।

- राजधानी में बसों की हालत पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। 

सड़क जाम की समस्या

- केंद्र सरकार की कोशिश है कि लोगों को दफ्तर व घर आने-जाने में कम से कम परेशानी हो।

- वर्षों से पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का काम लटका था, केंद्र सरकार ने इसका निर्माण कार्य पूरा कर दिया है।

- 30 से 40 हजार ट्रक इसकी वजह से दिल्ली के बाहर से ही निकल जाते हैं।

वायु प्रदूषण की समस्या

- ट्रकों के दिल्ली के बाहर से निकल जाने से वायु प्रदूषण में कुछ कमी आई है।

- प्रदूषण कम करने के लिए पांच वर्षों में छह सौ नए सीएनजी स्टेशन लगाए गए हैं।

- आठ सौ औद्योगिक इकाइयों में पीएनजी की व्यवस्था हो गई है।

- हजारों ईट भट्ठों को नई तकनीक से जोड़ा गया है।

- पराली जलाने की समस्या हल करने के लिए दिल्ली के पड़ोसी राज्यों को मदद की जा रही है।

दूषित पानी की समस्या

- दिल्ली सरकार इस सबसे बड़ी समस्या पर आंख मूंदकर बैठी है।

- दूषित पानी को लेकर लोग चिंतित हैं, लेकिन दिल्ली सरकार इन्हें झूठा साबित करने में लगी हुई है।

- देश में सबसे ज्यादा वाटर प्यूरीफायर मशीनों की बिक्री दिल्ली में होती है।

- वाटर प्यूरीफायर मशीन नहीं लगाने वाले 40 रुपये की बोतल खरीदते हैं, या फिर दूषित पानी पीते हैं।

- अधिकांश लोगों के घरों में पानी नहीं आता है और जहां आता है। उस पर लोगों को विश्वास नहीं है।

chat bot
आपका साथी