रविदास समाज के प्रदर्शन से थमी दिल्ली की रफ्तार, मेट्रो में भारी भीड़, देखें तस्वीरें

राजीव चौक मेट्रो के भीतर में यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। भीड़ इतनी है कि लोगों का मेट्रो के अंदर घुसना तक मुश्किल हो रहा है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 09:59 PM (IST)
रविदास समाज के प्रदर्शन से थमी दिल्ली की रफ्तार, मेट्रो में भारी भीड़, देखें तस्वीरें
रविदास समाज के प्रदर्शन से थमी दिल्ली की रफ्तार, मेट्रो में भारी भीड़, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली में बुधवार को रविदास समाज के प्रदर्शन की वजह से कई जगहों पर लंबा जाम लग गया। जाम लगने के कारण ऑफिस से निकलने वाले अधिकतर लोग मेट्रो की तरफ रुख किए। इसकी वजह से मेट्रो में भारी भी़ड़ देखी गई।

राजीव चौक मेट्रो के भीतर में यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। भीड़ इतनी है कि लोगों का मेट्रो के अंदर घुसना तक मुश्किल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, रविदास समाज के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर लंबा जाम लग गया। इसकी वजह से लोग बसों की बजाय मेट्रो का सहारा लेना ही बेहतर समझा। लेकिन यहां भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, रविदास समाज के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में लंबा जाम लग गया। जहां-जहां से होकर प्रदर्शनकारी गुजरे उन इलाकों में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी जब रामलीला मैदान से निकलकर शाम करीब 5:00 बजे मथुरा रोड होते हुए आश्रम चौक पहुंचे। इससे चारों तरफ से आने वाला यातायात थम गया और लोग जाम में फंसकर परेशान होने लगे। प्रदर्शनकारियों की कतार करीब 2 किलोमीटर लंबी थी। इसी वजह मथुरा पर भी जाम लग गया।



गुरु रविदास मंदिर आंदोलन की वजह से बुधवार को पूरी दक्षिणी दिल्ली बंधक बनकर रह गई। दक्षिणी दिल्ली की सड़कों पर 15 - 20 हजार की बेकाबू भीड़ निकली तो सड़कों पर ब्रेक लग गया।

क्‍या है पूरा मामला
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली में संत रविदास का मंदिर गिराए जाने के बाद से रविदास समाज के लोग गुस्‍से में हैं। इन लोगों ने यह एलान किया था कि इस फैसले के खिलाफ बुधवार को राजधानी के जंतर-मंतर पर धरना और प्रदर्शन करेंगे। बता दें, दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 10 अगस्त को श्री गुरु रविदास मंदिर तोड़ दिया गया था। इसे लेकर रविदास समुदाय में भारी रोष है। इसके विरोध में 13 अगस्त को पंजाबभर में बंद करके हाईवे और सड़कों पर जाम लगाया गया था। इस समुदाय के लोग पंजाब की राजनीति में अच्छा-खासा असर रखते हैं।

ये भी पढ़ेंः रविदास मंदिर मामला : पत्थरबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी