Delhi Girl Assault & Murder Case: दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस से HC ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ताओं के संज्ञान में आया है कि उनकी मृत बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। माता-पिता की ओर से दाखिल याचिका में पर्याप्त परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की गई है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 12:34 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 12:34 PM (IST)
Delhi Girl Assault & Murder Case: दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस से HC ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट
Delhi Girl Assault & Murder Case: दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस से HC ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। पश्चिमी दिल्ली के कैंट इलाके में पिछले दिनों 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट पीड़ित माता-पिता की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस से स्थिति रिपोर्ट मांगी है। इसमें एसआईटी जांच और प्रशासनिक कार्रवाई में कथित चूक की न्यायिक जांच की मांग की गई है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि उनके मुवक्किल समाज से गरीब वर्ग के हैं और पूरी तरह से निरक्षर हैं। याचिका में उन्होंने कहा है कि याचिकाकर्ताओं के संज्ञान में आया है कि उनकी मृत बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। बच्ची के माता-पिता ने इन तथ्यों को पेश करते हुए कहा है कि उन्हें न्याय तभी मिलेगा जब मामले की जांच एसआईटी से हो और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जाए। 

याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ताओं के संज्ञान में आया है कि उनकी मृत बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। माता-पिता की ओर से दाखिल याचिका में पर्याप्त परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की गई है।

पीड़ित परिवार के आरोप दिल्ली कैंट के पास पुरानी नंगल गांव में एक श्मशान के अंदर चार आरोपितों ने उनकी 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य नष्ट करने के मकसद से आरोपितों ने पीड़ित बेटी के शव को श्मशान घाट की आग में फेंक दिया गया। जब मृतक की मां अपनी बेटी की तलाश में श्मशान घाट पहुंची, तो उसे आरोपितों ने बताया कि उसकी बेटी की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। मृत बच्ची के हाथों पर चोटें थीं और उसकी नाक से खून बह रहा था। आरोपितों ने मृतक के शरीर को छूने की अनुमति नहीं दी थी। याचिकाकर्ताओं के रोने की आवाज सुनने के बाद भीड़ वहां जमा हो गई, मृतक की चिता में पानी डाला और मृतक के कुछ अवशेष को जमा किया। थाने में पुलिस ने बच्ची के माता पिता पर समझौता करने के लिए भी दवाब बनाया।

chat bot
आपका साथी