मेहनत, हिम्मत और लगन से मॉडलिंग में हासिल किया ‘गौरव’

गौरव की कल्पना थी बॉडी बिल्डिंग व मॉडलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने की जिसे आज उन्होंने सच कर दिखाया है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 10:52 AM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 10:58 AM (IST)
मेहनत, हिम्मत और लगन से मॉडलिंग में हासिल किया ‘गौरव’
मेहनत, हिम्मत और लगन से मॉडलिंग में हासिल किया ‘गौरव’

किशन कुमार, नई दिल्ली। कहते हैं मेहनत, हिम्मत और लगन से कल्पना साकार होती है। बचपन में एक ऐसी ही कल्पना की थी फिटनेस मॉडल गौरव कुमार ने। कल्पना थी बॉडी बिल्डिंग व मॉडलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने की, जिसे आज उन्होंने सच कर दिखाया है।

गौरव बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें मॉडलिंगका शौक था। स्कूल के समय से ही उनकी अच्छी खासी बॉडी हुआ करती थी, जिसकी वजह से उनके सहपाठी भी उन्हें बॉडी बिल्डिंग और मॉडलिंग करने के लिए प्रेरित करते थे। दोस्तों के कहने पर गौरव ने मॉर्डंलग को करियर बनाने की ठानी। घंटों जिम में पसीना बहाने के बाद उन्होंने वर्ष 2006 में ग्रैसिम मिस्टर इंडिया की प्रतियोगिता में बेस्ट डैस्ड मेल का खिताब जीता।

खिताब जीतने के बाद उन्होंने स्पेन, फ्रांस व स्वीट्जरलैंड में जाकर करीब 100 से भी ज्यादा फैशन शो में हिस्सा लिया। वर्ष 2013 में वह मैनहंट इंटरनेशनल के फाइनलिस्ट रहे। गौरव ने बताया कि इस दौरान करियर चल तो रहा था, लेकिन रफ्तार काफी धीमी थी। इस दौरान कड़ी मेहनत कर गौरव ने वर्ष 2014 में फिटनेस मॉर्डंलग में वल्र्ड बॉडी र्बिंल्डग फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में खिताब जीतकर खुद को साबित किया।

वर्ष 2015 में गौरव ने मिस्टर दिल्ली प्रतियोगिता में मेन्स फिजिक कैटेगरी का खिताब अपने नाम किया। वहीं, इसी वर्ष उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया बॉडी र्बिंल्डग फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में टॉप पांच में शामिल रहे। इसके बाद वर्ष 2016 में फिर से मिस्टर दिल्ली की मेन्स फिजिक कैटेगरी का खिताब अपने नाम किया।

गौरव ने वर्ष 2016 में आइबीबीएफ द्वारा यूरोप में आयोजित मिस्टर वल्र्ड प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया। वर्ष 2017 में स्पेन में आयोजित मॉडल कैटेगरी में मिस्टर फिटनेस का तमगा हासिल किया। वहीं, लगातार मॉडल कैटेगरी में प्रतियोगिताएं जीतने के बाद गौरव को वर्ष 2018 में एक तेलुगु फिल्म में भी काम करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने एक एलबम गाने में भी किया। गौरव ने अन्य युवाओं को फिटनेस की गुर सिखाने के लिए फिटनेस फॉरएवर डिजाइन योर बॉडी नाम की एक किताब भी लिखी है। इसके साथ ही आगामी बॉलीवुड फिल्म उम्मीद में भी गौरव को एक किरदार निभाने का मौका मिला है।

chat bot
आपका साथी