टला बड़ा हादसा: उड़ान के दौरान फटा विमान का टायर, सभी 58 यात्री सुरक्षित

टायर फटने की वजह से विमान को रनवे से एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। हादसे के वक्त विमान में कुल 58 यात्री थे सवार। विमान में सवार सभी 58 यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 06:45 PM (IST)
टला बड़ा हादसा: उड़ान के दौरान फटा विमान का टायर, सभी 58 यात्री सुरक्षित
टला बड़ा हादसा: उड़ान के दौरान फटा विमान का टायर, सभी 58 यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली से लुधियाना जा रहे विमान का टायर फट गया। टायर फटने की वजह से विमान को रनवे से एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। हादसे के वक्त विमान में कुल 58 यात्री थे सवार। विमान में सवार सभी 58 यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह घटना उस समय हुई जब उड़ान भरते समय विमान का टायर फट गया।  

पहले भी हो चुके हैं हादसे 
विमान के टायर फटने का यह को पहला मामला नहीं है इससे पहले हाल ही में आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान के टायर फट गए थे। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन रनवे पर एक घंटे तक विमानों का संचालन ठप रहा था।  

बता दें कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-3426 का टायर फटा था। यह विमान जम्मू से दिल्ली आया था। इसमें अर्धसैनिक बलों के 141 जवान सवार थे। विमान रनवे संख्या 29-11 पर उतरा था। उतरने के दौरान इसके पीछे के दो टायर फट गए थे। तेज आवाज के साथ हुई इस घटना से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था। मौके पर एंबुलेंस और ग्राउंड स्टाफ को भी भेजा गया था। वहीं, बाद में विमान को खींच कर टैक्सी-बे पर ले जाया गया

chat bot
आपका साथी