DU दाखिला: 11वें कटऑफ में दाखिले कम, कॉलेज अधिक बदल रहे छात्र

1वें कटऑफ के आधार पर दाखिले सीमित हुए, लेकिन पंसदीदा कॉलेज व विषय मिलने की वजह से कई विद्यार्थियों ने दाखिले रद भी करवाएं हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Fri, 25 Aug 2017 11:59 AM (IST) Updated:Fri, 25 Aug 2017 02:02 PM (IST)
DU दाखिला: 11वें कटऑफ में दाखिले कम, कॉलेज अधिक बदल रहे छात्र
DU दाखिला: 11वें कटऑफ में दाखिले कम, कॉलेज अधिक बदल रहे छात्र

नई दिल्ली [ जेएनएन ]। डीयू के 11वें कटऑफ के आधार पर शुक्रवार को दाखिला लेने का दूसरा दिन है, लेकिन नए दाखिले कम हुए। पूर्व में दाखिला ले चुके विद्यार्थियों ने कॉलेज अधिक बदले हैं।

दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या 58,803 तक पहुंच गई है, जबकि 58,226 विद्यार्थियों ने फीस जमा करा दी है। हालांकि 11वां कटऑफ जारी होने से पहले 59,326 विद्यार्थी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके थे, जबकि इनमें से 58,926 विद्यार्थियों ने फीस भी जमा करा दी थी।

डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 11वें कटऑफ के आधार पर दाखिले सीमित हुए, लेकिन पंसदीदा कॉलेज व विषय मिलने की वजह से कई विद्यार्थियों ने दाखिले रद भी करवाएं हैं।

वहीं नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) की नौवीं कटऑफ सूची के आधार पर भी बृहस्पतिवार को सीमित दाखिले हुए। इसमें दाखिला लेने वाली छात्राओं की संख्या 9572 तक पहुंच गई है, जबकि फीस जमा कराने वाली छात्राओं की 9512 है।

chat bot
आपका साथी