कोविड केयर सेंटर जाकर जांच कराने की व्यवस्था बंद हो : सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एक बार फिर दिल्ली में होम क्वारंटाइन के मामले में पुरानी व्यवस्था लागू करने का मुद्दा उठाया।

By Edited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 07:31 PM (IST)
कोविड केयर सेंटर जाकर जांच कराने की व्यवस्था बंद हो : सिसोदिया
कोविड केयर सेंटर जाकर जांच कराने की व्यवस्था बंद हो : सिसोदिया

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एक बार फिर दिल्ली में होम क्वारंटाइन के मामले में पुरानी व्यवस्था लागू करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीज को कोविड केयर सेंटर जाकर अनिवार्य रूप से जांच कराने की बाध्यता खत्म होनी चाहिए। उपराज्यपाल (एलजी) द्वारा जारी इस आदेश के चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। इससे स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाली संस्थाओं पर दबाव बढ़ गया है। उन्होंने इस व्यवस्था को खत्म करके पुरानी व्यवस्था को बहाल करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने शाह से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें, नहीं तो इस व्यवस्था से पूरी दिल्ली में हाहाकार मच जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस नई व्यवस्था को बदलने के लिए एलजी से भी वह अनुरोध कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी व्यवस्था के तहत दिल्ली सरकार की मेडिकल टीम मरीज के घर जाकर जांच करती थी और उसकी स्थिति के हिसाब से उसे घर पर रहने या फिर कोविंड सेंटर, अस्पताल में भर्ती होने की सलाह देती थी।  

chat bot
आपका साथी