डीयू ने जारी किया स्पेशल ड्राइव कटआफ, आरक्षित वर्ग के छात्रों को मिलेगा दाखिलेे का मौका
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं 22 नवंबर से ही चल रही हैं। लेकिन ऊंचे कटआफ के चलते बड़ी संख्या में आरक्षित वर्ग की सीटें खाली रह गईं। नतीजा डीयू को सीटें भरने के लिए स्पेशल ड्राइव का सहारा लेना पड़ रहा है।

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं 22 नवंबर से ही चल रही हैं। लेकिन ऊंचे कटआफ के चलते बड़ी संख्या में आरक्षित वर्ग की सीटें खाली रह गईं। नतीजा, डीयू को सीटें भरने के लिए स्पेशल ड्राइव का सहारा लेना पड़ रहा है। डीयू स्पेशल ड्राइव के तहत अब तक दो कटआफ जारी कर चुका है। तीसरा कटआफ शुक्रवार रात जारी किया गया।
यह आरक्षित वर्ग की सीटें भरने के लिए जारी किया गया है। कटआफ पर गौर करें तो पता चलता है कि डीयू के लगभग सभी कालेज में सीटें खाली है। अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, हिंदी, राजनीति विज्ञान इतिहास, मनोविज्ञान,बीकाम, बीकाम आनर्स समेत विज्ञान पाठ्यक्रमों में सीटें खाली है। लेेडी श्रीराम कालेज, मिरांडा हाउस, रामजस कालेज, हंसराज कालेज, आत्माराम सनातन धर्म कालेज, आर्यभट्ट कालेज समेत अन्य कालेजों में अर्थशास्त्र की सीटें खाली हैं।
लेडी श्रीराम कालेज ने दिव्यांग श्रेणी का कटआफ 84.50 प्रतिशत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 86 प्रतिशत कटआफ जारी किया है। मिरांडा हाउस कालेज ने एसटी का कटआफ 60 प्रतिशत जारी किया है। रामजस कालेज ने ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए कटआफ 93 प्रतिशत तय किया है। अधिकतर कालेजों ने 10 स 15 प्रतिशत तक कम करके कटआफ जारी किया है।
शेड्यूल
तीसरे स्पेशल ड्राइव के दिशानिर्देश -तीसरा स्पेशल ड्राइव कटआफ सिर्फ एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग, कश्मीरी विस्थापित वर्ग की खाली सीटों के लिए किया गया है जारी। -छात्रों को आवेदन के लिए दो दिन मिलेंगे। -इसके बाद कालेज मेरिट सूची जारी कर छात्रों को दाखिला देंगे। -पूर्व के कटआफ में दाखिला ले चुुके छात्र तीसरे स्पेशल ड्राइव कटआफ में हिस्सा नहीं लेंगे। -इस कटआफ में छात्र दाखिला रद नहीं करा सकेंगे। -छात्र केवल एक कालेज और पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। -आवेदन अधिक होने पर कालेज बेस्ट आफ फोर के जरिए मेरिट सूची तैयार करेंगे।
Posted By