दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में सीबीएसई के 2.46 लाख छात्रों ने कराया पंजीकरण

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से 2.46 लाख छात्रों ने अब तक पंजीकरण कराया है। पिछले वर्ष 2019 में सीबीएसई के 2.05 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 08:08 PM (IST)
दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में सीबीएसई के 2.46 लाख छात्रों ने कराया पंजीकरण
दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में सीबीएसई के 2.46 लाख छात्रों ने कराया पंजीकरण

नई दिल्ली [राहुल मानव]। Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में इस वर्ष पंजीकरण कराने वालों में दिल्ली से सबसे ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया है। दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार व राजस्थान से सबसे ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया है। डीयू प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार इन सभी राज्यों से पिछले साल की तुलना में काफीा ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इस वर्ष दिल्ली से 1.27 लाख, उत्तर प्रदेश से 55 हजार, हरियाणा से 40 हजार, बिहार से 17 हजार और राजस्थान से 11 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया है। जबकि पिछले वर्ष दिल्ली से 1.11 लाख, उत्तर प्रदेश से 49 हजार, हरियाणा से 34 हजार, बिहार से 15 हजार और राजस्थान से 9 हजार छात्रों ने पंजीकरण काराया था।

2.46 लाख छात्रों ने कराया पंजीकरण

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से 2.46 लाख छात्रों ने अब तक पंजीकरण कराया है। पिछले वर्ष 2019 में सीबीएसई के 2.05 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं सामान्य श्रेणी में छात्राओं ने छात्रों से ज्यादा पंजीकरण कराया है। सामान्य श्रेणी में रविवार शाम 5 बजे तक एक लाख छात्राओं ने और 89 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

पंजीकरण के साथ जमा किया शुल्‍क

डीयू के मीडिया कॉर्डिनेटर एवं डीयू कंप्यूटर सेंटर के निदेशक प्रो संजीव सिंह ने बताया कि यह सभी आंकड़ें रविवार शाम 5 बजे तक के स्नातक पाठ्यक्रम के पंजीकरण के आंकड़ें हैं। यह उन छात्रों के आंकड़ें हैं जिन्होंने पंजीकरण के साथ शुल्क भी जमा कराया दिया है। अंतिम पंजीकरण शुल्क जमा कराने पर ही माना जाता है। रविवार शाम 5 बजे तक कुल 2 लाख 95 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराते हुए शुल्क जमा करा दिया है। 31 जुलाई तक छात्रों के पास डीयू के दाखिला पोर्टल पर स्नातक पाठ्यक्रम, पीजी व एमफिल-पीएचडी पाठ्यक्रम में आवेदन करने का अवसर है। तारीख इसलिए बढ़ाई गई है जिससे छात्र अपने बोर्डों की मार्कशीट प्राप्त करते हुए उसे भी ऑनलाइन अपलोड कर सकें।

खेल कोटे के तहत किस खेल में अब तक कितने हुए पंजीकरण

खेल कुल पंजीकरण (शुल्क के साथ)

फुटबॉल 1,412

एथलेटिक्स 1,366

बॉस्केटबॉल 1,260

क्रिकेट 947

वॉलीबॉल 901

कबड्डी 696

बैडमिंटन 647

ताइक्वांडो 538

हैंडबॉल 480

शूटिंग 375

कितने छात्रों ने कराए पंजीकरण (शुल्क के साथ) (रविवार शाम 5 बजे तक के आंकड़ें)

श्रेणी - सामान्य

छात्र - 89,994

छात्राएं - 1,00,915

श्रेणी - ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)

छात्र - 33,274

छात्राएं - 22,613

अनुसूचित जाति

छात्र - 18,295

छात्राएं - 16,215

अनुसूचित जनजाति

छात्र - 3,503

छात्राएं - 2,941

ईडब्ल्यूएस

छात्र - 4,866

छात्राएं - 2,979

अब तक ईसीए कोटे में पंजीकरण की संख्या

एनसीसी - 2,991

एनएसएस - 1,067

कितने बोर्डों से छात्रों ने कराए पंजीकरण (शुल्क के साथ)

बोर्ड छात्रों की संख्या

सीबीएसई- 2.46 लाख

सीआइएससीई-  9,892

यूपी बोर्ड-  7,238

हरियाणा बोर्ड- 7,172

बिहार बोर्ड- 5,200

राजस्थान बोर्ड- 3,598

एनआइओएस-  3,130

केरल बोर्ड- 2,296

मध्य प्रदेश बोर्ड-  1,521

तेलंगाना बोर्ड- 1,288

किन राज्यों से छात्रों ने कराए पंजीकरण (शुल्क के साथ)

राज्य छात्रों की संख्या

दिल्ली-  1.27 लाख

उत्तर प्रदेश- 55 हजार

हरियाणा-  40 हजार

बिहार- 17 हजार

राजस्थान- 11 हजार

उतराखंड- 6 हजार

मध्य प्रदेश- 5 हजार

झारखंड-  4 हजार

पश्चिम बंगाल- 3 हजार

केरल- 3 हजार

chat bot
आपका साथी