ओखी के कमजोर पड़ते ही राजधानी दिल्‍ली में औंधे मुंह गिरा प्रदूषण का स्तर

हालांकि, दिल्ली को बारिश का इंतजार था, लेकिन बारिश के बिना ही प्रदूषण कम हो गया। इस बदले मौसम का मजा दिल्ली वालों ने भी भरपूर उठाया।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Thu, 07 Dec 2017 08:53 AM (IST) Updated:Thu, 07 Dec 2017 12:37 PM (IST)
ओखी के कमजोर पड़ते ही राजधानी दिल्‍ली में औंधे मुंह गिरा प्रदूषण का स्तर
ओखी के कमजोर पड़ते ही राजधानी दिल्‍ली में औंधे मुंह गिरा प्रदूषण का स्तर

नई दिल्ली [ जेएनएन ] । ओखी तूफान के कमजोर पड़ते ही दिल्ली के प्रदूषित माहौल को उत्तर पूर्व की हवा ने नया बूस्ट दिया है। इस बूस्ट के साथ ही दिल्ली को प्रदूषण से भी काफी हद तक मुक्ति मिल गई है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 378 से लुढ़ककर सीधा 282 पर पहुंच गया है।

इससे पहले 18 नवंबर को दिल्ली का एयर इंडेक्स 300 प्वाइंट से नीचे पहुंचा था। कम हुए प्रदूषण स्तर की वजह से दिल्ली में एक अर्से के बाद आसमान साफ और नीला नजर आया।

हालांकि, दिल्ली को बारिश का इंतजार था, लेकिन बारिश के बिना ही प्रदूषण कम हो गया। इस बदले मौसम का मजा दिल्ली वालों ने भी भरपूर उठाया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली का एयर इंडेक्स 289 रहा। यह खराब की श्रेणी में हैं। 16 अक्टूबर के बाद दिल्ली को इस तरह की हवा का महज एक दिन नसीब हुआ है।

18 नवंबर को बारिश के बाद तीन दिनों तक एयर इंडेक्स 300 से नीचे रहा। इस दिन एयर इंडेक्स 292 रहा था। सीपीसीबी के अपर निदेशक डॉ. डी साहा के अनुसार हवा का बहाव शुरु हो गया है। बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही हवाएं कमजोर पड़ी हैं।

अगले दो दिन तक प्रदूषण इसी के आसपास दर्ज होगा। अक्टूबर की बात करें तो 16 अक्टूबर के बाद से दिल्ली ने इतनी साफ हवा में सांस नहीं ली है। 16 अक्टूबर को दिल्ली का एयर इंडेक्स 290 रहा था।

सफर इंडिया के मुताबिक दिल्ली को अगले तीन दिनों तक प्रदूषण से राहत मिली रहेगी, लेकिन इस दौरान एयर इंडेक्स 300 से ऊपर रहेगा। स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी डॉ. महेश पलावत के अनुसार बुधवार को सूर्य के निकलने और उत्तर पूर्व की तरफ से चल रही सूखी हवा के कारण दिल्ली में नमी का स्तर कम हुआ है और प्रदूषण स्तर में काफी कमी आई है।

अब नौ दिसंबर तक हवाओं का रुख इसी तरह रहेगा और दिल्ली वालों को इसी तरह की हवा नसीब होगी। इसके बाद उत्तरी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 10 और 11 दिसंबर को दक्षिण पश्चिम की नमी भरी हवा एक बार फिर प्रदूषण को बढ़ा सकती हैं।

हालांकि इसी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में 11 और 12 को अच्छी बारिश होगी। इसकी वजह से प्रदूषण धुल जाएगा और हवा काफी साफ हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी