Delhi Coronavirus Hotspot List: दिल्ली में फिर हॉटस्पॉट की संख्या हुई 92, जानें- कौन से इलाके हैं शामिल

Delhi Coronavirus Hotspot List पिछले 24 घंटे में 14 हॉट स्पॉट बढ़े हैं और दो इलाके हॉट स्पॉट एरिया से बाहर हुए हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 10:26 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 11:36 AM (IST)
Delhi Coronavirus Hotspot List: दिल्ली में फिर हॉटस्पॉट की संख्या हुई 92, जानें- कौन से इलाके हैं शामिल
Delhi Coronavirus Hotspot List: दिल्ली में फिर हॉटस्पॉट की संख्या हुई 92, जानें- कौन से इलाके हैं शामिल

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। Delhi Coronavirus Hotspot List: देश की राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, उसी तरह हॉट स्पॉट की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ताजा मामले में हॉटस्पॉट की संख्या में शुक्रवार को भारी उछाल आया है। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के अनुसार, 14 नए हॉट स्पॉट बनाए गए।

शुक्रवार को 14 हॉटस्पॉट में से तीन मध्य जिले के हैं। इस जिले के तहत बापा नगर-दो को हॉट स्पॉट बनाया गया है। इसके अलावा बापा नगर-तीन में पदमसिंह रोड, मिलिट्री रोड, टैंक रोड नंबर तीन को हॉट स्पॉट बनाया गया है। इसी कालोनी में प्यारे लाल रोड, मिलिट्री रोड के बचे हुए भाग व आर्य समाज रोड को हॉट स्पॉट बनाया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी हॉट स्पॉट बनाए गए हैं।

वहीं ए ब्लॉक खिजराबाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी सहित एक अन्य क्षेत्र को हॉट स्पॉट जोन से बाहर किया गया है। इस तरह पिछले 24 घंटे में 14 हॉट स्पॉट बढ़े हैं और दो इलाके हॉट स्पॉट एरिया से बाहर हुए हैं।

वहीं इससे पहले बृहस्पतिवार को उत्तरी जिले में चार और दक्षिणी जिला में दो हॉट स्पॉट बनाए गए थे। वहीं अब तक कुल समाप्त किए गए हॉट स्पॉट जोन की संख्या बढ़कर 34 पहुंच गई है। नए बने कंटेनमेंट जोन के साथ दिल्ली में अभी 92 इलाके सील हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले चार दिन से प्रतिदिन मरीजों की संख्या का नया रिकॉर्ड बन रहा है। शुक्रवार को 660 नए मरीज मिले। यह एक दिन में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके पहले लगातार तीन दिनों तक 500 से अधिक मरीज मिले। पिछले चार दिनों में ही 2265 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 14 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इससे मृतकों की संख्या 194 से बढ़कर 208 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 330 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इस तरह दिल्ली में अब तक 47.86 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना से पीडि़त मरीजों की संख्या 12,319 पहुंच चुकी है। इनमे से 5897 मरीज ठीक हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी