दिल्ली में कोरोना के सामने आए 4291 केस, 34 मरीजों की हुई मौत

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही। बीते 24 घंटे में 4291 केस सामने आए हैं। वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 9397 रही। हालांकि मौत के आंकड़ों से चिंता बनी हुई है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 07:20 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना के सामने आए 4291 केस, 34 मरीजों की हुई मौत
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में 22 दिन बाद कोरोना की संक्रमण दर घटकर 10 फीसद से कम हो गई है। कोरोना की इस तीसरी लहर में पांच जनवरी को संक्रमण दर बढ़कर 10 फीसद के आंकड़े को पार कर गई थी। 14 और 15 जनवरी को संक्रमण दर सबसे अधिक 30.64 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई थी। अब पांच जनवरी के बाद पहली बार संक्रमण दर घटकर 9.56 प्रतिशत हो गई है।लिहाजा, 23 दिन बाद दिल्ली में कोरोना के मामले पांच हजार से कम हो गए। हालांकि, 26 जनवरी को सामान्य दिनों की तुलना में कम सैंपल की जांच हुई। इस वजह से बृहस्पतिवार को 4,291 नए मामले आए। एक दिन पहले 25 जनवरी को 70,804 सैंपल की जांच हुई थी, जबकि 26 जनवरी को 44,903 सैंपल की जांच हुई। 24 घंटे में कोरोना के 9,397 मरीज ठीक तो हुए, लेकिन मौत के मामलों में खास कमी नहीं आई है।

24 घंटे में 34 मरीजों की मौत हो गई। इस वजह से जनवरी में अब तक 547 मरीजों की मौत हो चुकी है। 91.04 प्रतिशत मरीज हुए ठीक : दिल्ली में पांच दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आने के बाद से अब तक कोरोना के कुल तीन लाख 73 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। उनमें से 91.04 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। 13 जनवरी को दिल्ली में 94,160 सक्रिय मरीज थे। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 64.77 प्रतिशत तक घट चुकी है।

675 कंटेनमेंट जोन बढ़े

कोरोना का संक्रमण कम होने के बावजूद कंटेनमेंट जोन घटने की जगह बढ़ते ही जा रहे हैं। एक दिन में 675 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इससे इनकी संख्या 43,457 से बढ़कर 44,132 हो गई है।आक्सीजन सपोर्ट पर 699 मरीज : कोरोना के मामले कम होने के साथ ही अस्पतालों में मरीज भी 25.82 प्रतिशत कम हो गए हैं। कुछ दिन पहले अस्पतालों में 2,734 मरीज भर्ती थे। मौजूदा समय में 2,028 मरीज भर्ती हैं। इनमें 699 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं जिसमें 142 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

कोरोना के मामले और संक्रमण की स्थिति

तारीख मामले संक्रमण दर (प्रतिशत में) 27 जनवरी 4,291 9.56 23 जनवरी 9,197 13.3215 जनवरी 20,718 30.6413 जनवरी 28,867 29.2पांच जनवरी 10,665 11.88

चार जनवरी 5,481 8.37आंकड़े

पांच दिसंबर के बाद से अब तक आए कोरोना के मामले, ठीक हुए मरीज और मौतकुल मामले- 3,73,993ठीक हुए मरीज- 3,40,494मौतें- 556जनवरी में आए कोरोना के आंकड़ेअब तक आए मामले- 3,67,077ठीक हुए - 3,37,676

मौतें- 547

मौजूदा स्थिति

पिछले 24 घंटे में सैंपल जांच- 44,903सक्रिय मरीज- 33,175होम आइसोलेशन में मरीज- 26,812अस्पतालों में भर्ती कुल मरीज- 2,028अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज- 1,906अस्पतालों में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज- 122कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज- 145कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज- 21अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज (दिल्ली) - 1570अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज (बाहरी) - 336मौजूदा समय में कंटेनमेंट जोन - 42,388

chat bot
आपका साथी