Delhi Containment Zones List: फिर 87 पहुंची संख्या, देखिए दिल्‍ली में कंटेनमेंट जोन की पूरी लिस्‍ट

Delhi Containment Zones List रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में मरीजों की कुल संख्या 13418 पहुंच गई है।

By JP YadavEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 02:39 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 03:01 PM (IST)
Delhi Containment Zones List: फिर 87 पहुंची संख्या, देखिए दिल्‍ली में कंटेनमेंट जोन की पूरी लिस्‍ट
Delhi Containment Zones List: फिर 87 पहुंची संख्या, देखिए दिल्‍ली में कंटेनमेंट जोन की पूरी लिस्‍ट

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। Delhi Containment Zones List: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद दिल्ली में मरीजों की कुल संख्या 13418 पहुंच गई है। वहीं, 272 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और इस तरह अब तक कुल  6540 लोग ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं, जबकि अब तक कुल 261 लोगों की जान चली गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना के मामले तो बढ़े हैं, लेकिन कंटेनमेंट जोन की संख्या घटी है। शुनिवार को दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 92 पहुंच गई थी, लेकिन अब यह 87 पर आ गई है। 24 घंटे के दौरान कुल 5 कंटेनमेंट जोन कम हुए हैं। 

होम आइसोलेशन में हैं 3000 से ज्यादा मरीज

घर पर ही रहकर इलाज कराने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मौजूदा समय में 3000 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इसका एक कारण यह है कि हल्के लक्षण वाले ज्यादातर मरीज अब होम आइसोलेशन में रखे जा रहे हैं। कोविड केयर सेंटर में मरीज कम भर्ती किए जा रहे हैं।

6 दिन में तकरीबन 3000 मरीज कोरोना से हुए पीड़ित

पिछले 6 दिन में कोरोना से 2856 लोग पीड़ित हुए हैं। 19 मई को 500, 20 मई को 534, 21 मई को 571, 22 मई को सबसे ज्यादा 660 मामले और 23 मई को 591 मामले सामने आए थे। इसके बाद 24 मई को 508 लोग कोरोना की चपेट में आए।

आरएमएल के डीन राजीव सूद कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के नामी राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डीन राजीव सूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजीव के पास कोविड फैसिलिटी के इंचार्ज की भी जिम्मेदारी थी। यहां पर यह बता देना जरूरी है कि बड़ी संख्या में दिल्ली में भी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में डॉक्टर भी शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी