ट्रेन के इंजन में खराबी से दिल्ली-अंबाला रूट पर परिचालन बाधित, हजारों लोग परेशान

दिल्ली-पानीपत मेमू ट्रेन के इंजन में खराबी आने की वजह से दिल्ली-अंबाला रूट पर ट्रेन परिचालन बाधित हो गया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 05:26 PM (IST)
ट्रेन के इंजन में खराबी से दिल्ली-अंबाला रूट पर परिचालन बाधित, हजारों लोग परेशान
ट्रेन के इंजन में खराबी से दिल्ली-अंबाला रूट पर परिचालन बाधित, हजारों लोग परेशान

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली-पानीपत मेमू ट्रेन के इंजन में खराबी आने की वजह से दिल्ली-अंबाला रूट पर ट्रेन परिचालन बाधित हो गया है। ट्रेन के इंजन में खराबी होलंबी कलां रेलवे स्टेशन पर आयी। ट्रेन के इंजन में खराबी आने की वजह से दिल्ली से अंबाला की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसकी वजह से हजारों रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे विभाग दिल्ली-अंबाला रूट पर परिचालन सामान्य करने के लिए कोशिश कर रहा है। फिलहाल अभी तक परिचालन बाधित है। 

15 से 22 जुलाई तक 80 ट्रेनें, 57 के मार्ग बदले
उधर, 15 से 22 जुलाई तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली 80 ट्रेनें रद कर दी गई हैं। इसके अलावा 57 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि नई दिल्ली से तिलक ब्रिज के बाच पांचवी और छठी रेल लाइन शुरू करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा।

वहीं, रेल अधिकारियों का कहना है कि दो नई रेल लाइनें शुरू होने के बाद नई दिल्ली से ट्रेनों को समय पर चलाने में मदद मिलेगी। बता दें कि इस समय नई दिल्ली से तिलक ब्रिज के बीच चार लाइन हैं। ट्रेनों की संख्या के हिसाब से यह कम हैं। पर्याप्त लाइन नहीं होने के कारण नई दिल्ली आने और यहां से रवाना होने वाली ट्रेनों को समय पर चलाने में परेशानी होती है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी