Coronavirus: दिल्ली में 13 हजार के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 508 नए मामले सामने आए

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 508 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13418 हो गई है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 01:28 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 01:28 PM (IST)
Coronavirus: दिल्ली में 13 हजार के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 508 नए मामले सामने आए
Coronavirus: दिल्ली में 13 हजार के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 508 नए मामले सामने आए

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार पार कर गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 508 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13418 हो गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 261 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 30 मरीजों की जान चली गई।

बता दें कि कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ इस बीमारी के कारण मौत के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को कोरोना के 591 नए मामले सामने आए। इस वजह से कोरोना से पीडि़त लोगों की संख्या 13 हजार के पास पहुंच गई है। वहीं शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 23 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई थी। थोड़ी राहत की बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।

इससे पहले शनिवार को 370 मरीजों को अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों से छुट्टी मिली। इस तरह दिल्ली में अब तक 48.54 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अुनसार शनिवार तक 6267 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 6412 मरीज उपचाराधीन हैं। इसमें से 1886 मरीज कोरोना के इलाज के लिए अधिकृत 14 अस्पतालों में भर्ती हैं। जिसमें से 184 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। इनमें से 27 वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए हैं। इसके अलावा तीन कोविड हेल्थ सेंटरों में 101 व 11 कोविड केयर सेंटरों में 488 मरीज भर्ती हैं।

होम आइसोलेशन में हैं 3086 मरीज

घर पर ही रहकर इलाज कराने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मौजूदा समय में 3086 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इसका एक कारण यह है कि हल्के लक्षण वाले ज्यादातर मरीज अब होम आइसोलेशन में रखे जा रहे हैं। कोविड केयर सेंटर में मरीज कम भर्ती किए जा रहे हैं। पांच दिन में 2856 मरीज कोरोना से हुए पीडि़तपिछले पांच दिन में कोरोना से 2856 लोग पीडि़त हुए हैं। 19 मई को 500, 20 मई को 534, 21 मई को 571 व 22 मई को सबसे ज्यादा 660 मामले आए थे। इसके बाद 23 मई को 591 लोग कोरोना की चपेट में आए।

chat bot
आपका साथी